दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का यह बयान नौ अप्रैल को लैंडफिल स्थल पर आग लगने की घटना की पृष्ठभूमि में आया है. यह दो सप्ताह में आग लगने की दूसरी घटना है. इसी स्थान पर 28 मार्च को भीषण आग लग गई थी, जिसे पूरी तरह से बुझाने में कम से कम 50 घंटे का वक्त लगा था. उन्होंने कहा कि ग़ाज़ीपुर लैंडफिल स्थल दिल्ली का सबसे बड़ा कष्ट है.
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उसने गाजीपुर लैंडफिल स्थल को ‘कचरे के पहाड़’ में तब्दील दिया. उन्होंने कहा कि इसका कारण भाजपा शासित निगमों में व्याप्त ‘भ्रष्टाचार’ है.
सिसोदिया का बयान शनिवार (नौ अप्रैल) रात लैंडफिल स्थल पर आग लगने की घटना की पृष्ठभूमि में आया है. यह दो सप्ताह में आग लगने की दूसरी घटना है. इसी स्थान पर 28 मार्च को भीषण आग लग गई थी, जिसे पूरी तरह से बुझाने में कम से कम 50 घंटे का वक्त लगा था.
सिसोदिया ने कहा, ‘गाजीपुर लैंडफिल स्थल दिल्ली का सबसे बड़ा कष्ट है. भाजपा ने दिल्ली को कचरे का पहाड़ बना दिया है. कचरे के ये ढेर उनके भ्रष्टाचार के कारण हैं.’
उन्होंने कहा, ‘जब दिल्ली के लोगों ने मन बना लिया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कचरे के ये ढेर साफ कराएं, ठीक तभी भाजपा ने चुनाव स्थगित कर दिया.’
द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि भाजपा पूर्वी दिल्ली में लोगों के जीवन को ‘नरक’ बनाने के लिए काम कर रही है.
आप के वरिष्ठ नेता और नगर पालिकाओं के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली को गाजीपुर, ओखला और भलस्वा में तीन बड़े और खतरनाक लैंडफिल देने के बाद भाजपा एक नई लैंडफिल साइट बनाना चाहती है. हम भाजपा के इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करते हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं.
आप नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, ‘सिंगापुर, न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिडनी सहित दुनिया के शीर्ष विकसित शहरों में कम से कम एक या एक से अधिक लैंडफिल साइट हैं. दिल्ली में एक या दो लैंडफिल साइट विकसित करने की जरूरत है, जहां जहां कचरा दैनिक आधार पर निपटाया जा सके.’
उन्होंने आगे कहा कि आप नेताओं ने गाजीपुर और भलस्वा लैंडफिल साइटों पर लगातार बढ़ते कचरे के बारे में सवाल उठाए, लेकिन दिल्ली सरकार ने इन साइटों पर डंप किए गए कचरे को कम करने के लिए कोई मदद नहीं की.
गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर आग, कोई हताहत नहीं: अधिकारी
पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर शनिवार रात आग लग गई. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का अभियान घंटों तक चला. करीब दो सप्ताह पहले इसी जगह पर भीषण आग लग गई थी जिस पर काबू पाने में 48 घंटे का समय लगा था.
रात करीब साढ़े 10 बजे लैंडफिल स्थल पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
दमकल विभाग के मुताबिक, आग कूड़े के ढेर में फैल गई और यार्ड से धुआं उठने लगा. दमकलकर्मियों का प्राथमिक उद्देश्य आग को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोकना था.
दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘आग करीब तीन घंटे तक लगी रही. दोपहर डेढ़ बजे तक आग को बुझा लिया गया. धुएं की मोटी परत ने एक चुनौती पेश की, लेकिन दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और फिर आग को बुझाने की प्रक्रिया जारी है.’
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलदीप कुमार ने शनिवार को ट्विटर पर कथित तौर पर आग लगने की घटना का एक वीडियो पोस्ट किया.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘गाजीपुर में कूड़े के ढेर में फिर से आग लग गई. कोंडली के लोगों का दम घुट रहा है, लेकिन सांसद गौतम गंभीर आईपीएल से पैसा कमाने में और (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी ‘मन की बात’ करने में व्यस्त हैं, लेकिन जनता 15 साल के कुशासन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वालों से सवाल कर रही है और भाजपाई भागे फिर रहे हैं.’
ग़ाज़ीपुर के कूड़े के पहाड़ में फिर से आग लगी। दिल्ली के लोग फिर से परेशान हैं। लेकिन भाजपा शासित MCD का कहना है कि उनके पास इस कूड़े के पहाड़ का कोई समाधान नहीं है। अब तो MCD सीधा मोदी जी सम्भालेंगे। क्या अब @PMOIndia इस समस्या का समाधान करेगा?
— Atishi (@AtishiAAP) April 10, 2022
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘गाजीपुर के कूड़े के पहाड़ में फिर से आग लगी. दिल्ली के लोग फिर से परेशान हैं, लेकिन भाजपा शासित नगर निगम का कहना है कि उनके पास इस कूड़े के पहाड़ का कोई समाधान नहीं है. अब तो नगर निगम सीधा मोदी जी सम्भालेंगे. क्या अब प्रधानमंत्री कार्यालय इस समस्या का समाधान करेगा?’
दिल्ली पुलिस ने मार्च के अंत में गाजीपुर डंपिंग यार्ड में लगी आग के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)