दिल्ली विधानसभा में कश्मीर फाइल्स फिल्म पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के ख़िलाफ़ भाजयुमो ने अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में 30 मार्च को मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजयुमो के सदस्यों ने बैरिकेड तोड़कर मुख्यमंत्री के आवास का मेनगेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी.
नई दिल्लीः भाजपा की दिल्ली इकाई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन एवं तोड़फोड़ करने के आरोपों में गिरफ्तार और बाद में जमानत पर रिहा किए गए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के आठ सदस्यों को फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय में एक कार्यक्रम में भाजयुमो के इन आठ सदस्यों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
हिंदू विरोधी केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त जेल गए भाजपा युवा मोर्चा के 8 कार्यकर्ताओं को 14 दिनों बाद कोर्ट द्वारा जमानत मिली।
आज प्रदेश कार्यालय में अपने इन युवा क्रांतिकारियों का स्वागत किया।
हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता हिंदू विरोधी ताकतों के खिलाफ सदैव लड़ता रहेगा। pic.twitter.com/O3Lo6I9RRd
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 14, 2022
आदेश गुप्ता ने इस कार्यक्रम की तस्वीर साझा करते ट्वीट कर कहा, ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने पर जेल गये भाजयुमो के आठ कार्यकर्ताओं को 14 दिनों के बाद अदालत से जमानत मिल गयी. आज पार्टी कार्यालय में हमने इन युवा क्रांतिकारियों का स्वागत किया. हमारा हर कार्यकर्ता हिंदू विरोधी ताकतों के खिलाफ संघर्ष करता रहेगा.’
CM Kejriwal के घर पर जानलेवा हमला करने वाले BJP कार्यकर्ताओं को BJP फूलों की माला पहनाकर सम्मानित कर रही है।
साबित है कि BJP सिर्फ़ गुंडों को अपनी पार्टी में शामिल ही नहीं करती, बल्कि गुंडागर्दी और लफ़ंगाई को बेशर्मी से वर्चस्व भी देती हैं।#Anpadh_Goondon_ki_party_BJP https://t.co/3Ie8aMn0H1
— Manish Sisodia (@msisodia) April 15, 2022
वहीं, भाजपा के इस कदम पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर जानलेवा हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को भाजपा फूलों की माला पहनाकर सम्मानित कर रही हैं. साबित है कि भाजपा सिर्फ गुंडों को अपनी पार्टी में शामिल ही नहीं करती, बल्कि गुंडागर्दी और लफंगई को बेशर्मी से वर्चस्व भी देती है.’
आम आदमी पाटी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (भाजपा) देशभर में अपने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि अगर वे गुंडागर्दी और तोड़फोड़ करते हैं तो उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘जैसे भाजपा अपनी पार्टी में गुंडों की सूची बनाती है, आम आदमी पार्टी के पास पढ़े-लिखे लोगों की सूची बनाती है. केजरीवाल जैसे हमारे नेता आईआईटी से हैं, सिसोदिया वरिष्ठ पत्रकार हैं, राघव चड्ढा सीए हैं. हमारे पंजाब के विधायकों में 12 डॉक्टर, सात वकील हैं. दूसरी तरफ भाजपा के पास गुंडों की सूची है.’
उन्होंने कहा कि देश अब भारतीय गुंडा पार्टी नहीं चाहता बल्कि पढ़े-लिखे लोगों की पार्टी चाहता है.
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने पलटवार करते हुए कहा कि आतिशी ऐसे पार्टी से ताल्लुक रखती हैं, जिसने गृहमंत्री पर जूता फेंकने वाले को विधायक बना दिया.
बता दें कि वह जरनैल सिंह का उल्लेख किया, जिन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम पर जूता फेंका था.
मालूम हो कि 30 मार्च को भाजयुमो के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में कई सदस्यों ने पुलिस बैरिकेड तोड़कर केजरीवाल के आवास का मेनगेट तोड़ते हुए अंदर घुसने की कोशिश की थी और उनके आवास पर लाल पेंट फेंकते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए थे.
दरअसल यह प्रदर्शन 1990 के दशक में आतंकवाद की वजह से घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ पर केजरीवाल के बयान के विरोधस्वरूप किया गया.
ये सभी आरोपी निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने पर हाईकोर्ट गए थे. उन्हें 31 मार्च को गिरफ्तार किया था.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)