खरगोन दंगा पीड़ितों ने कहा, उनके त्योहार आते हैं तो हमें जान बचाकर भागना पड़ता है
वीडियो: हिंदुत्ववादी समूहों द्वारा बीते 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकाले गए जुलूसों के दौरान देश के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक हिंसा की ख़बरें सामने आई थीं. इनमें मध्य प्रदेश का खरगोन शहर भी शामिल है. हिंसा के बाद ज़िला प्रशासन द्वारा कई घरों और दुकानों को गिराने की कार्रवाई की गई थी.
![](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220417-WA0042-e1650200555196.jpg)