उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में बीते 18 अप्रैल को हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों के एक समूह ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर इस युवक-युवती को घेर लिया था और युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया था. बाद में वाहिनी के सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए दोनों को पुलिस को सौंप दिया था.
मेरठ: हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद जिला अदालत में अपनी शादी का पंजीकरण कराने आए एक युवक-युवती को जबरन रोकने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार (19 अप्रैल) को उस व्यक्ति के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून और लुधियाना से युवती का अपहरण के आरोपों के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में केस दर्ज किया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी एसपी सागर जैन ने बताया, ‘हमने उस व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (अपहरण के लिए सजा), 366 (अपहरण या महिला को उसकी शादी के लिए मजबूर करने के लिए प्रेरित करना) और यूपी के धर्मांतरण रोकथाम अधिनियम, 2021 की धारा 3-5 के तहत एफआईआर दर्ज की है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘जब तक हम मामले की जांच कर रहे हैं, उस व्यक्ति को उसके परिवार के साथ रहने की अनुमति दी गई है और महिला को उसके परिवार को सौंप दिया गया है. हमारी जांच पूरी होने के बाद हम उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे.’
यह पूछे जाने पर कि युवक के खिलाफ धर्मांतरण विरोधी कानून की धाराएं क्यों लगाई गईं, एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रथमदृष्टया इस कानून का उल्लंघन किया गया है. हमारी जांच अभी जारी है.’
बीते 18 अप्रैल की दोपहर हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों के एक समूह ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर इस युवक-युवती को घेर लिया था और युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया था. बाद में वाहिनी के सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए दोनों को पुलिस को सौंप दिया था.
जैन ने कहा, ‘युवक-युवती अदालत में अपनी शादी को रजिस्टर करने की कोशिश कर रहे थे. हमें पता चला कि वे अलग-अलग धर्मों के हैं. युवती के माता-पिता और लुधियाना पुलिस को भी सूचित किया गया, क्योंकि उनके परिवार द्वारा वहां एक पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.’
लुधियाना से इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए लापता व्यक्तियों के मामले में जांच अधिकारी गुरुजीत सिंह ने कहा, ‘युवती को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है. हमने यहां अपहरण का मामला दर्ज किया था.’
मुरादाबाद पुलिस ने कहा कि युवक शहर के कटघर इलाके का निवासी है और पहले लुधियाना में एक दुकान में काम करता था, जो युवती के घर के पास था.
मुरादाबाद में सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा, ‘दोनों एक एक रिश्ते में आ गए थे और दोनों 14 अप्रैल को वहां से मुरादाबाद भाग गए. वे अपनी शादी को रजिस्टर कराने की कोशिश कर रहे थे, जब वाहिनी सदस्यों ने उन्हें रोक दिया.’
हिंदू युवा वाहिनी की मुरादाबाद इकाई के प्रमुख अंकित शर्मा ने कहा, ‘हमारे सदस्यों को पता चला कि कटघर क्षेत्र का एक निवासी सोमवार को मुरादाबाद की एक अदालत में एक हिंदू महिला के साथ अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश कर रहा है. हमने पुलिस को सूचना दी और दोनों को रोका. यह लव जिहाद के अलावा और कुछ नहीं है.’