मयूर विहार में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या: दिल्ली पुलिस

पुलिस ने कहा कि घटना तब हुई जब हमलावरों ने भाजपा कार्यकर्ता जीतू चौधरी को उपके घर के बाहर कुछ बातचीत करने के बहाने बुलाया था. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

पुलिस ने कहा कि घटना तब हुई जब हमलावरों ने भाजपा कार्यकर्ता जीतू चौधरी को उपके घर के बाहर कुछ बातचीत करने के बहाने बुलाया था. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: रॉयटर्स)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार-फेज तीन में बुधवार शाम को तीन से चार लोगों ने एक 42 वर्षीय भाजपा कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

पुलिस ने कहा कि घटना तब हुई जब हमलावरों ने पीड़ित को उसके घर के बाहर कुछ बातचीत करने के बहाने बुलाया था. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने कहा कि मृतक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू चौधरी के रूप में हुई है.

उन्होंने बताया, ‘बुधवार रात करीब 8:15 बजे गाजीपुर थाने के बीट स्टाफ ने गश्त के दौरान मयूर विहार-फेज तीन के पास भीड़ देखी. उन्हें बताया गया कि जीतू अपने घर के सामने खून से लथपथ सड़क पर पड़े मिले और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. उन्हें बंदूक की गोली लगी थी और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.’

डीसीपी कश्यप ने आगे कहा कि अपराध स्थल का निरीक्षण किया गया और कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए. हम प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रहे हैं. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने कहा कि जीतू भाजपा के जिला मंत्री थे और निर्माण व्यवसाय चलाते थे. वह अपनी पत्नी, दो बच्चों और दो भाइयों के साथ रहते थे.

एक अधिकारी ने कहा, ‘मृतक पर जब हमला हुआ था जब उन्होंने अपनी पत्नी से उन्हें कुछ पैसे देने के लिए कहा था और फिर वह घर से बाहर चले गए थे.’