मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में बीते 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हो गई थी. अधिकारी ने बताया कि हिंसा को उकसाने के मुख्य आरोपियों में से एक इक़बाल बानी, अफ़ज़ल और अर्श उर्फ कैफ़ को गिरफ्तार किया गया है.
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में पिछले महीने रामनवमी समारोह के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
खरगोन में अस्थायी रूप से तैनात किए गए विशेष सशस्त्र बल के कमांडेट अंकित जायसवाल ने रविवार (आठ मई) देर रात पत्रकारों को बताया कि दस अप्रैल को हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज 72 मामलों में अब तक 182 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. दस अप्रैल को शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान और बाद में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं.
जायसवाल ने कहा कि शहर के आनंद नगर में हिंसा को उकसाने के मुख्य आरोपियों में से एक इकबाल बानी और भटवाड़ी इलाके में दंगों के मुख्य आरोपी अफजल को क्रमश: जावरा (रतलाम जिला) और इंदौर से, जबकि एक अन्य मुख्य आरोपी अर्श उर्फ कैफ को खरगोन जिले के कसरावद कस्बे से गिरफ्तार किया गया है.
बीते 10 अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था और 24 दिन बाद चार मई की शाम को इसे हटाया गया था.
बता दें कि खरगोन में रामनवमी पर निकाले गए धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हिंसा में दुकानों, घरों एवं वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था. इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
इसी दिन गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात, झारखंड के लोहरदगा ज़िले तथा पश्चिम बंगाल में हावड़ा के शिबपुर इलाके में सांप्रदायिक झड़प की ख़बरें आई थीं. खंभात शहर में हुई सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
अब तक इस हिंसा में एक मौत की भी पुष्टि हो चुकी है. वहीं, शासन-प्रशासन ने मामले में आरोपी बनाए लोगों के मकानों को अतिक्रमण बताकर गिरा दिया था.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)