गुजरात: पंचमहल में सांप्रदायिक झड़प, आठ लोग हिरासत में लिए गए

गुजरात के पंचमहल ज़िले के कालोल क़स्बे का मामला है. पुलिस ने बताया कि इलाके में हिंदू और मुसलमान, दोनों रहते हैं. दोनों ही समुदायों के कुछ सदस्य बारात का हिस्सा थे. दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई. दोनों समुदायों के लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

गुजरात के पंचमहल ज़िले के कालोल क़स्बे का मामला है. पुलिस ने बताया कि इलाके में हिंदू और मुसलमान, दोनों रहते हैं. दोनों ही समुदायों के कुछ सदस्य बारात का हिस्सा थे. दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई. दोनों समुदायों के लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

अहमदाबाद: गुजरात के पंचमहल जिले के कालोल कस्बे में दो अलग-अलग समुदायों के कुछ सदस्यों के बीच एक छोटी-सी बात को लेकर सांप्रदायिक झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी के मुताबिक, घटना सोमवार (नौ मई) देर रात हुई और इसकी सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा स्थिति को नियंत्रित किया.

सोलंकी ने बताया कि झड़प की शुरुआत तब हुई, जब बारात में नाच रहे दो लोगों में एक छोटी-सी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई.

उन्होंने कहा, ‘इलाके में हिंदू और मुसलमान, दोनों रहते हैं. दोनों ही समुदायों के कुछ सदस्य बारात का हिस्सा थे. दो लोगों के बीच एक छोटी-सी बात को लेकर हुई कहा-सुनी के बाद दोनों समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई.’

कालोल पुलिस थाने के उप-निरीक्षक एमके मालवीय ने बताया कि झड़प के सिलसिले में आठ लोगों को मौके से हिरासत में ले लिया गया.

मालवीय के मुताबिक, ‘दोनों समुदायों के सदस्य एक-दूसरे पर पथराव करने लगे. हम घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.’

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, घटना के बाद तनाव को दूर करने के लिए मंगलवार को कलोल कस्बे में भी पुलिस तैनात रही. पुलिस ने कहा कि हाथापाई में दूल्हे के पिता सहित पांच लोग घायल हो गए.

पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए दोनों समुदायों के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पहली एफआईआर में एक समुदाय के 15 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है जबकि दूसरी एफआईआर में दूसरे समुदाय के 14 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

पंचमहल के पुलिस अधीक्षक हिमांशु सोलंकी ने कहा, ‘हमने अब तक आठ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है. पथराव में कुल पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज किया गया है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. हमने कलोल पुलिस स्टेशन में दो एफआईआर दर्ज की हैं और आरोपियों पर दंगा और हमला करने से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)