मध्य प्रदेश पुलिस ने कहा कि रतलाम ज़िले के 65 वर्षीय भंवरलाल जैन 16 मई को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में जाने के बाद लापता हो गए थे. 19 मई को उनका शव नीमच ज़िले में मिला था. मारपीट करने संबंधी वायरल वीडियो में भाजपा कार्यकर्ता दिनेश कुशवाहा को भंवरलाल से कहते सुना जा सकता है, ‘तेरा नाम क्या है..? मोहम्मद नाम है तेरा..? आधार कार्ड दिखा.’ कुशवाहा के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.
नीमच: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद मानसिक तौर पर कमजोर एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. कार्यकर्ता ने पीड़ित के मुस्लिम होने के संदेश में उनके साथ मारपीट की थी.
घटना से संबंधित वायरल हुए एक वीडियो में आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को पीड़ित व्यक्ति को उसकी पहचान जानने की कोशिश करते हुए बार-बार मारते हुए देखा जा सकता है.
आरोपी भाजपा कार्यकर्ता की पहचान नीमच के दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है. उनकी पत्नी बीना मानसा तहसील के वार्ड नंबर 2 की पूर्व पार्षद हैं. मध्य प्रदेश में फिलहाल भाजपा सत्ता में है.
शव का अंतिम संस्कार करने के बाद पीड़ित के परिवार को एक वीडियो मिला, जिसमें नजर आ रहा है कि 38 वर्षीय आरोपी दिनेश कुशवाहा उसे बार बार थप्पड़ मारते हुए ‘तुम्हारा नाम मोहम्मद है क्या?’, पूछ रहा है एवं उसका आधार कार्ड मांग रहा है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि कुशवाहा को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद अधिकारियों ने शव उनके परिवार को सौंप दिया है, लेकिन मौत का कारण अभी अज्ञात है.
पुलिस ने कहा कि रतलाम जिले के सरसी गांव के 65 वर्षीय भंवरलाल जैन 16 मई को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक धार्मिक कार्यक्रम में जाने के बाद लापता हो गए थे. अगले दिन उनके परिवार ने चित्तौड़गढ़ में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसके बाद नीमच जिला मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर मानसा थाना क्षेत्र के रामपुरा रोड पर बृहस्पतिवार (19 मई) शाम को जैन का शव मिला.
द वायर से बातचीत में नीमच के एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने बताया कि जैन संभवत: अपने पैतृक गांव सरसी पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. नीमच के मानसा इलाके में भी इसी नाम का एक गांव है. इसलिए संभावना है कि लापता होने के बाद जैन 17 से 18 मई के बीच गलती से नीमच के मानसा पहुंच गए. वह अपने घर और परिवार के सदस्यों की तलाश कर रहे थे, जब दिनेश कुशवाहा ने उन्हें देखा.
Dinesh Kushwaha, who thrashed a disabled man from Jain community on suspicion of him being a Muslim. The victim was later found dead. https://t.co/2ggF3YLny2 pic.twitter.com/FMrWQZIwAy
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 21, 2022
वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने आगे कहा कि जैन के परिवार ने कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार थे इसलिए कुशवाहा को अपनी जानकारी देने में विफल रहे होंगे.
पुलिस ने कहा कि जैन ने कथित तौर पर एक शब्द ‘मोहम्मद’ कहा. इस नाम से कथित तौर पर कुशवाहा नाराज हो गए. इसके बाद उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
मानसा थाने के प्रभारी केएल डांगी ने कहा, ‘मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके परिजनों को कथित वीडियो के बारे में पता चला और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.’
वायरल वीडियो जब जैन के परिवार तक पहुंचा तो उसके भाई राकेश जैन ने भाजपा कार्यकर्ता दिनेश कुशवाहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
इसकी पुष्टि करते हुए डांगी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा, ‘कुशवाहा और उनके अज्ञात साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या के लिए सजा) और 304 (2) (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.’
डांगी के मुताबिक, प्रारंभिक सूचना के अनुसार वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान मानसा निवासी दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है. उन्होंने कहा, ‘वीडियो शायद 19 मई को रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन आगे की जांच चल रही है.’
इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट कर आरोपी दिनेश कुशवाहा को भाजपा नेता बताया. उन्होंने कहा, ‘मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा नेता दिनेश कुशवाहा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. देखते हैं गिरफ्तारी होती है या नहीं.’
ज़िला पुलिस प्रशासन नीमच को कार्रवाई करने पर धन्यवाद। @SPNEEMUCH https://t.co/8oBtRIRBVF
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 22, 2022
प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने भी राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए.
उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आखिर हो क्या रहा है? सिवनी में आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या, गुना, महू, मंडला की घटनाएं और अब के नीमच जिले के मानसा में एक बुजुर्ग व्यक्ति, जिसका नाम भंवरलाल जैन बताया जा रहा है, की पीट-पीटकर हत्या.’
कमलनाथ ने दावा किया कि सिवनी की तरह नीमच का आरोपी भी भाजपा से जुड़ा है.
कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने कहा, ‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. आरोपी एक आरोपी है और इसका पार्टी की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस तरह के कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. हमारी पार्टी कानून के शासन में विश्वास करती है.’
अग्रवाल ने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकारें अपराधियों को बचाने में शामिल थीं.
वहीं, भाजपा के नीमच जिले अध्यक्ष पवन पाटीदार ने दिनेश कुशवाहा के पार्टी से जुड़ाव की पुष्टि की और कहा, ‘वह कोई पद नहीं संभाल रहे थे, लेकिन वह भाजपा कार्यकर्ता हैं.’
हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या घटना के सामने आने के बाद कुशवाहा को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है, उन्होंने फोन काट दिया.
इस बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है. एसपी सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि कुशवाहा से पूछताछ की जा रही है और घटना वाले इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)