झारखंड: हजारीबाग में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित नारे लगे, 62 के ख़िलाफ़ केस दर्ज

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत में पंचायत समिति सदस्य अमीना ख़ातून के विजय जुलूस में इस तरह की नारेबाज़ी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है, जिसमें से 12 लोगों को नामजद किया गया है और 50 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.

(इलस्ट्रेशन: परिप्लब चक्रबर्ती/द वायर)

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत में पंचायत समिति सदस्य अमीना ख़ातून के विजय जुलूस में इस तरह की नारेबाज़ी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है, जिसमें से 12 लोगों को नामजद किया गया है और 50 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

आरोप है कि हजारीबाग में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद बरकट्ठा प्रखंड के शिलाडीह पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के पद पर अमीना खातून के निर्वाचित होने की खुशी में उसके विजय जुलूस में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए.

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने निर्वाचित प्रतिनिधि समेत 62 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें से 12 नामजद हैं.

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि अमीना खातून के विजय जुलूस में इस तरह की नारेबाजी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कोर्रा थाने में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें से 12 लोगों को नामजद किया गया है. इसके अलावा 50 अज्ञात लोगों को भी मामले में आरोपी बनाया गया है.

चौथे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कनीय अभियंता बिनोद कुमार की लिखित शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 143, 149, 153(।), 120बी, 171सी, 171एफ के तहत दर्ज किया है, हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी व्यक्ति दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसपी ने कहा, ‘शिलाडीह के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य और 50 अज्ञात व्यक्तियों सहित 12 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए टीम काम कर रही है. अगर यह प्रामाणिक पाया जाता है, तो सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कोर्रा थाना प्रभारी एवं मतगणना स्थल पर तैनात दंडाधिकारी को जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

मालूम को इससे पहले 21 अप्रैल को झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र में डोकीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जाकिर हुसैन और उसके तीन समर्थकों को नामांकन जुलूस के दौरान ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद’ और भारत विरोधी नारे लगाने के के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)