बीते 16 मई को हिंदू जागरण मंच के एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर हिरासत में मौत हो गई थी. हाथरस ज़िले के चांदपा थाने में दर्ज मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों समेत कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, इनमें से दो के ख़िलाफ़ हत्या की एफ़आईआर दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस ने बीते 16 मई को हिंदू जागरण मंच के एक कार्यकर्ता की कथित हिरासत में मौत के मामले में 19 और 22 साल की उम्र के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
चांदपा थाने में दर्ज मौत के मामले में पांच पुलिसकर्मियों समेत कुल 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जबकि पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, उनमें से दो के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, चांदपा थाने के प्रभारी गिरीश चंद गौतम ने बताया, ‘हमने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान आकाश (22 वर्ष) और शुभम (19 वर्ष) के रूप में हुई है. हमने गांव में शांति सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया है.
मामले की मजिस्ट्रियल जांच कर रहे अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद मोइनुल इस्लाम ने बिसाना गांव के निवासियों से 26 मई तक घटना के संबंध में जो भी सबूत हैं, उन्हें जमा करने का आग्रह किया है.
बीते 16 मई को हाथरस के बिसाना में दो समूहों के बीच झड़प के बाद चौहान को पुलिस ने हिरासत में लिया था. कुछ घंटे बाद चौहान की मौत हो गई थी. उनके परिवार ने कहा कि चौहान की पिटाई के बाद पुलिस हिरासत में मौत हुई है. वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि चौहान की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है.