लद्दाख: सैन्यकर्मियों को ले जा रहा वाहन नदी में गिरा, सात सैनिकों की मौत

लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में थल सेना के 26 कर्मियों को ले जा रहा वाहन सड़क से फिसलकर क़रीब 50-60 फुट की गहराई में श्योक नदी में गिर गया. अब तक सात जवानों को मृत घोषित किया जा चुका है, बाक़ी 19 सैनिक घायल हैं, जिनको इलाज के लिए हरियाणा के पंचकुला में सैनिक अस्पताल ले जाया गया है.

दुर्घटनास्थल पर सैन्यकर्मी और बचाव दल. (फोटो: ट्विटर/प्रसार भारती)

लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में थल सेना के 26 कर्मियों को ले जा रहा वाहन सड़क से फिसलकर क़रीब 50-60 फुट की गहराई में श्योक नदी में गिर गया. अब तक सात जवानों को मृत घोषित किया जा चुका है, बाक़ी 19 सैनिक घायल हैं, जिनको इलाज के लिए हरियाणा के पंचकुला में सैनिक अस्पताल ले जाया गया है.

दुर्घटनास्थल पर सैन्यकर्मी और बचाव दल. (फोटो: ट्विटर/प्रसार भारती)

नई दिल्ली: थल सेना के कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि थोइसे से करीब 25 किमी दूर एक स्थान पर सुबह करीब नौ बजे यह दुर्घटना हुई.

अधिकारियों ने बताया कि सैनिक जिस वाहन में सवार थे, वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में जा गिरा. करीब 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान पर जा रहा था.

एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक सात सैनिकों को मृत घोषित किया गया है. अन्य को गंभीर चोटें भी आई हैं. घायलों की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.’

अधिकारियों ने बताया कि वाहन सड़क से करीब 50-60 फुट की गहराई में श्योक नदी में गिर गया.

सभी घायलों को शुरूआत में परतापुर स्थित 403 फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया. कुछ घंटों बाद, सभी 19 घायल सैनिकों को हरियाणा के पंचकुला जिले में चंडीमंदिर स्थित सेना के पश्चिमी कमान अस्पताल ले जाया गया.

प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दुर्घटना पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने लद्दाख में सैनिकों के एक वाहन के श्योक नदी में गिर जाने की घटना पर शुक्रवार को दुख जताया और जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘लद्दाख में हुई बस दुर्घटना से काफी दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया है. मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे आशा है कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. प्रभावितों को हरसंभव सहायता दी जा रही है.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों से संबंधित दुखद हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं. अपनी जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘लद्दाख में सड़क हादसे में 7 जवानों की शहादत की खबर बहुत ही पीड़ादायक है. शहीद जवानों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों को कष्ट सहने का साहस दें एवं सभी घायल जवानों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले.’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘उस दुखद हादसे के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जिसमें भारत माता की सेवा करने वाले हमारे कई जवानों की मौत हो गई है. जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)