पंजाब: सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मनसा सीट से खड़े हुए थे, उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला ने हराया था. रविवार को मनसा में ही उन पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

सिद्धू मूसेवाला. (फोटो साभार: फेसबुक)

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मनसा सीट से खड़े हुए थे, उन्हें आम आदमी पार्टी के डॉ. विजय सिंगला ने हराया था. रविवार को मनसा में ही उन पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

सिद्धू मूसेवाला. (फोटो साभार: फेसबुक)

चंडीगढ़/नई दिल्ली: पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

यह घटना गायक को मुहैया मिली सुरक्षा पंजाब सरकार द्वारा वापस लेने के एक दिन बाद हुई है.

हमले में सिद्धू के अलावा दो और लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनका इलाज चल रहा है.

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए सिद्धू ने मनसा से चुनाव लड़ा था. उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) के डॉ. विजय सिंगला ने 63,323 मतों के अंतर से हराया था.

सिंगला भगवंत मान कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री का पद संभाल रहे थे, जिससे उन्हें हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद हटाया गया.

मनसा जिले के एक गांव मूसा के रहने वाले शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ़ सिद्धू मूसेवाला पिछले साल नवंबर में काफी धूमधाम से कांग्रेस में शामिल हुए थे.

कांग्रेस के उन्हें मनसा विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने पर यहां के तत्कालीन विधायक नज़र सिंह मनशाहिया ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और कहा था कि वह गायक की उम्मीदवारी का विरोध करेंगे.

मूसेवाला अपने गानों में ‘गन कल्चर’ को बढ़ावा देने के चलते आलोचनाओं के केंद्र में रहे थे. पिछले महीने उनके नए गाने ‘स्केपगोट’ में आम आदमी पार्टी के समर्थकों को ‘गद्दार’ कहे जाने को लेकर विवाद हुआ था.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू के निधन पर दुख जाहिर करते हुए सभी से शांत रहने की अपील की है. उन्होंने यह भी कहा कि इस कृत्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.’

विपक्ष के निशाने पर भगवंत मान सरकार

सिद्धू मूसेवाला पर जानलेवा हमले के बाद कांग्रेस और भाजपा ने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है.

यूथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सिद्धू के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जी, आपके हाथों पर सिद्धू मूसेवाला का खून है. शर्म कीजिए और इस्तीफ़ा दे दीजिए.’

उन्होंने लिखा, ‘सिद्धू मूसेवाला की पहले सुरक्षा हटाई गई, सुरक्षा हटाने के बाद आम आदमी पार्टी ने वाहवाही बटोरने के लिए गोपनीय सूची को मीडिया के हवाले कर दिया, जिसके बाद दुनिया को पता था कि उनकी सुरक्षा हटा ली गई है क्या भगवंत मान को एक पल के लिए भी कुर्सी बैठने का हक है?’

श्रीनिवास ने आगे जोड़ा, ‘कल ही आम आदमी पार्टी ने सिद्धू मूसेवाला समेत 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा हटाए जाने के निर्णय पर खुद की पीठ थपथपाई थी, आज इस निर्णय की बदौलत विश्व पटल के एक सबसे बड़े पंजाबी सिंगर की हत्या हो चुकी है. सीएम का इस्तीफा नही, अब भगवंत मान सरकार को बर्खास्त करने का समय है.’

वहीं भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी पंजाब सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, ‘पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति हाथ से बाहर हो चली है. कल ही आप सरकार ने कुछ हस्तियों की सुरक्षा हटाई और आज ही कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला को मनसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी.

उन्होंने आगे कहा, ‘हम पंजाब सरकार को प्रदेश की स्थिति पर ध्यान देने के लिए चेताते रहे हैं. मैं भगवंत मान के खिलाफ मुख्यमंत्री के तौर पर उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने, जिसके चलते सिद्धू मूसेवाला की जान गई, के लिए एफआईआर की मांग करता हूं. मान के साथ ही अरविंद केजरीवाल पर भी धारा 302 के तहत केस किया जाना चाहिए.’

अमर उजाला के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा, ‘युवा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में जानकार स्तब्ध हूं. उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जिम्मेदार लोगों की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए. पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. सरकार को इस हत्या की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’