देश में कोविड-19 के एक दिन में 5,233 नए मामले सामने आए, सात लोगों की मौत

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,90,282 हो गई है और इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,24,715 हो गया है. विश्व में संक्रमण के 53.30 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 63.02 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

///
(फोटो: पीटीआई)

भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,90,282 हो गई है और इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,24,715 हो गया है. विश्व में संक्रमण के 53.30 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 63.02 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

(फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 5,233 नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस से के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,31,90,282 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 पर पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,233 नए मामले सामने आए हैं जबकि सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,715 हो गई है.

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 53,30,40,400 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 63,02,261 लोगों की मौत हो चुकी है.

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 हो गई जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है.

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,881 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है.

मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.67 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,36,710 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 194.43 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से जिन सात लोगों की मौत हुई, उनमें से पांच मौतें केरल में, जबकि एक-एक व्यक्ति की मौत दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई.

देश में संक्रमण से अब तक 5,24,715 लोगों की मौत हुई है जिनमें महाराष्ट्र के 1,47,866, केरल के 69,801, कर्नाटक से 40,108, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,213, उत्तर प्रदेश के 23,523 और पश्चिम बंगाल के 21,205 मरीज शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक को अन्य बीमारियां भी थीं.

वायरस के मामले और मौतें

जून महीने में कोविड-19 संक्रमण की बात करें तो एक दिन या 24 घंटे में बीते सात जून को 3,714, छह जून को 4,518,  पांच जून को 4,270, चार जून को 3,962, तीन जून को 4,041, दो जून को 3,712 और एक जून को 2,745 नए मामले दर्ज किए गए थे.

इस महीने में एक दिन या 24 घंटे में बीते सात जून को सात, छह जून को नौ, पांच जून को 15, चार जून को 26, तीन जून को 10, दो जून को पांच और एक जून को छह लोगों की जान गई थी.

मई महीने में एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,805 नए मामले सात मई को दर्ज किए गए थे और इस दौरान सबसे अधिक 65 मौतें 22 मई को दर्ज की गई थीं.

अप्रैल महीने में एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,688 नए मामले 30 अप्रैल को दर्ज किए गए थे और इस दौरान सबसे अधिक 1,399 (असम और केरल में आंकड़ों में संशोधन के बाद) मौतें 26 अप्रैल को दर्ज की गई थीं.

मार्च के महीने में एक दिन या 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 7,554 नए मामले दो मार्च को आए थे और इस दौरान सबसे अधिक 4,100 (महाराष्ट्र और केरल के आंकड़ों में संशोधन के साथ) मौतें 26 मार्च को दर्ज की गई थीं.

फरवरी महीने में कोविड-19 संक्रमण के एक दिन या 24 घंटे में सर्वाधिक 1,72,433 मामले तीन फरवरी को रिकॉर्ड किए गए और इस अवधि में सबसे अधिक 1,733 लोगों की मौत दो फरवरी को हुई थीं.

इस साल जनवरी महीने की बात करें तो बीते एक दिन या 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 3,89,03,731 मामले 22 जनवरी को दर्ज किए गए थे और इस अवधि सबसे अधिक 959 मौतें 30 जनवरी को हुई थीं.

मई 2021 रहा है सबसे घातक महीना

भारत में अकेले मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के 92,87,158 से अधिक मामले सामने आए थे, जो एक महीने में दर्ज किए गए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं.

इसके अलावा मई 2021 इस बीमारी के चलते 1,20,833 लोगों की जान भी गई थी. इतने मामले और इतनी संख्या में मौतें किसी अन्य महीने में नहीं दर्ज की गई हैं. इस तरह यह महीना इस महामारी के दौरान सबसे खराब और घातक महीना रहा था.

सात मई 2021 को 24 घंटे में अब तक कोविड-19 के सर्वाधिक 4,14,188 मामले सामने आए थे और 19 मई 2021 को सबसे अधिक 4,529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी.

रोजाना नए मामले 17 मई से 24 मई 2021 तक तीन लाख से नीचे रहे और फिर 25 मई से 31 मई 2021 तक दो लाख से नीचे रहे थे. देश में 10 मई 2021 को सर्वाधिक 3,745,237 मरीज उपचाररत थे.

कोविड-19: साल 2021 में किस महीने-कितने केस दर्ज हुए जानने के लिए यहां क्लिक करें.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

pkv bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq sbobet judi bola slot gacor slot gacor bandarqq pkv pkv pkv pkv games bandarqq dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq bandarqq dominoqq pkv games slot pulsa judi parlay judi bola pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games pkv games bandarqq pokerqq dominoqq pkv games slot gacor sbobet sbobet pkv games judi parlay slot77 mpo pkv sbobet88 pkv games togel sgp mpo pkv games