केरल: नाबालिग बच्चों के साथ छेड़खानी के आरोप में शिक्षक, छात्र गिरफ्तार

केरल पुलिस ने पनूर इलाके के एक संस्थान के शिक्षक और 22 वर्षीय छात्र को 12 से 14 साल के तीन नाबालिग बच्चों के साथ छेड़खानी के आरोप में पॉक्सो क़ानून के तहत गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना छुट्टियों से पहले की है. छुट्टियों के बाद संस्थान खुलने पर बच्चों ने जब वहां जाने से इनकार कर दिया, तब उनके माता-पिता को इसकी जानकारी हुई. 

/
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

केरल पुलिस ने पनूर इलाके के एक संस्थान के शिक्षक और 22 वर्षीय छात्र को 12 से 14 साल के तीन नाबालिग बच्चों के साथ छेड़खानी के आरोप में पॉक्सो क़ानून के तहत गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना छुट्टियों से पहले की है. छुट्टियों के बाद संस्थान खुलने पर बच्चों ने जब वहां जाने से इनकार कर दिया, तब उनके माता-पिता को इसकी जानकारी हुई.

(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

कन्नूर: केरल पुलिस ने जिले के पनूर इलाके से एक संस्थान के शिक्षक और 22 वर्षीय छात्र को तीन नाबालिग बच्चों के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने के आरोप में पॉक्सो कानून के तहत गिरफ्तार किया है. तीनों बच्चे धार्मिक शिक्षा के लिए वहां गए थे.

पनूर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्र को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, वहीं शिक्षक को सोमवार को गिरफ्तार करके थलासेरी उप-अदालत में पेश किया गया.

पीड़ित बच्चों के माता-पिता द्वारा पिछले सप्ताह प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र को कोझिकोड़ जिले के कोसिलांडी से जबकि आरोपी शिक्षक को तमिलनाडु के त्रिची से गिरफ्तार किया गया.

अधिकारी ने बताया कि छुट्टियों के बाद संस्थान खुलने पर जब बच्चों ने वहां जाने से इनकार कर दिया, तब उनके माता-पिता को इस घटना की जानकारी हुई. पीड़ित बच्चों की उम्र 12 से 14 साल के बीच की है.

पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार, घटना दो महीने पहले संस्था की छुट्टियों से पहले की है.