इस बीच भाजपा से निष्कासित पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक एफ़आईआर दर्ज की गई है. स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन एंड मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन ने पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ टिप्पणी को लेकर भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी के सामने प्रदर्शन किया.
ठाणे/पुणे/नई दिल्ली: महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में तलब कर सोमवार को बयान दर्ज कराने के लिए कहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े ने संवाददाताओं से कहा कि इसके अलावा भाजपा से निष्कासित पार्टी पदाधिकारी नवीन कुमार जिंदल को भी ठाणे जिले की भिवंडी पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनके कथित विवादास्पद ट्वीट पर 15 जून को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.
उन्होंने बताया कि रजा अकादमी के एक प्रतिनिधि द्वारा 30 मई को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद भिवंडी पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
इससे पहले ठाणे में मुंब्रा पुलिस ने नूपुर शर्मा को 22 जून को उनके सामने पेश होकर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था.
इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी नूपुर शर्मा को समन जारी कर इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए 25 जून को पेश होने के लिए कहा है. रजा अकादमी के संयुक्त सचिव इरफान शेख की शिकायत पर बीते 28 मई की रात दक्षिण मुंबई के पायधुनी थाने में शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
निलंबित भाजपा नेताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर बीते 10 जून को देश भर के कई शहरों और कस्बों में विरोध प्रदर्शन हुए थे.
झारखंड की राजधानी रांची में हिंसक प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद और और सहारनपुर समेत कई जिलों तथा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था. श्रीनगर में बंद के अलावा दिल्ली और मध्य प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे.
विवादों में घिरीं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ बीते 10 जून को बिहार के मुजफ्फरनगर जिले की एक अदालत में अर्जी दी गई है. इसमें कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी नेता यति नरसिंहानंद का नाम भी सह-आरोपी के रूप में दिया गया है.
याचिका में आरोप लगाया गया है कि शर्मा, जिंदल और नरसिंहानंद के बयान से सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती है.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी के लिए भाजपा ने बीते पांच जून को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित और दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणियों का कतर, ईरान और कुवैत समेत खाड़ी क्षेत्र के महत्वपूर्ण देशों ने विरोध किया है.
इस बीच बीते नौ जून को दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रवक्ताओं- नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कट्टरपंथी हिंदुत्ववादी संत यति नरसिंहानंद समेत 31 लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को भड़काने वाले संदेश पोस्ट तथा साझा करने के लिए एफआईआर दर्ज की हैं.
पैगंबर पर टिप्पणी: पुणे पुलिस ने नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
इस बीच भाजपा से निष्कासित पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने शनिवार को कहा कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिये कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर जिंदल के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासी जाकिर इलियास शेख की शिकायत पर शहर के कोंढवा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एक जून को पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादित ट्वीट कर जिंदल ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इस शिकायत के आधार पर जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153बी (राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक बयान देना), 295ए (धर्म और धार्मिक विश्वास का अपमान करने के इरादे से जान-बूझकर किया गया दुर्भावनापूर्ण कृत्य), 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्दों का उच्चारण आदि) और धारा 505 (2) (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस महीने की शुरुआत में भाजपा की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कोढवा पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी. पैंगबर के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर यह मामला दर्ज किया गया था.
नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों के समूह का प्रदर्शन
स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन एंड मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और बर्खास्त किए गए नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी के सामने प्रदर्शन किया.
छात्र समूह ने शुक्रवार को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ भी प्रदर्शन किया.
स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ने दावा किया कि उसके और मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय की आर्टस फैकल्टी के पास प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया.
हालांकि, पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे करीब 35 लोगों ने आर्टस फैकल्टी के बाहर जमा होकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया, ‘उन्हें सूचना मिली थी कि उनके पास अनुमति नहीं थी इसलिए उन्हें वहां से हटाना पड़ा.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)