झारखंड की राजधानी रांची के पास तुपुदाना इलाके में पुलिस सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो वाहनों की जांच कर रही थीं, तभी तेज़ी से आ रहे मवेशियों से भरे वाहन से उन्हें टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर फ़रार हो गया. बीते 19 जुलाई को हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच में लगे एक पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह को भी ट्रक चालक ने कुचलकर मार डाला था.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पास कथित रूप से मवेशियों की तस्करी कर ले जा रहे एक वाहन ने मंगलवार (19 जुलाई) रात को एक महिला पुलिस अधिकारी को उस समय कुचल दिया, जब वह वाहनों की जांच कर रही थीं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
32 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर (एसआई) संध्या टोपनो रांची के तुपुदाना इलाके में वाहनों की जांच कर रही थीं, तभी तेजी से आ रहे मवेशियों से भरे वाहन से उन्हें टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
तुपुदाना थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया, ‘उन्हें फौरन रांची के आरआईएमएस अस्पताल (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) ले जाया गया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई.’
रांची के पुलिस अधीक्षक (नगर) अंशुमन कुमार ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह मामला मवेशियों की तस्करी का लगता है. उन्होंने बताया, ‘एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अन्य की तलाश कर रही है और मामले में जांच जारी है.’
घटना के एक चश्मदीद के मुताबिक, एसआई टोपनो ने कुछ दूरी से वाहन को रोकने के लिए हाथ दिखाया था, लेकिन वाहन चालक उन्हें टक्कर मारते हुए फरार हो गया.
प्रभात खबर के मुताबिक, एसआई टोपनो की मौत मामले को जांच करने के लिए पांच सदस्यीय एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. टीम को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा, ‘एक संदिग्ध वाहन के आने की सूचना पर तुपुदाना ओपी की पुलिस टीम हुलहुंडू में मंगलवार की देर रात वाहनों की जांच कर रही थी. पिकअप वैन को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन उसने महिला अधिकारी के ऊपर वाहन चढ़ा दिया. गश्ती वाहन को भी धक्का मारा.’
उन्होंने कहा, ‘वाहन का चालक पकड़ा गया है. वाहन भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.’
Jharkhand | Sandhya Topno, a female sub-inspector was mowed down to death during a vehicle check, last night. She was posted as in-charge of Tupudana OP. Accused has been arrested and the vehicle has been seized: SSP Ranchi pic.twitter.com/WoNhSK6QTY
— ANI (@ANI) July 20, 2022
संध्या टोपनो 2018 बैच की दारोगा थीं. उनके पिता रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी थे, जिनका 2016 में निधन हो गया था.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रांची एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि वाहन के चालक की पहचान निगार खान के रूप में हुई है. उसे हिरासत में ले लिया गया है, पूछताछ की जा रही है.
कौशल ने कहा, ‘हमें पड़ोसी खूंटी और गुमला जिलों से ट्रैक किए जा रहे वाहन के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर संध्या के नेतृत्व में हमारी टीम वाहन को रोकने के लिए सड़क पर थी, लेकिन वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.’
एसएसपी ने कहा, ‘एक और व्यक्ति वाहन के अंदर मौजूद था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही है. जांच जल्द पूरी करने और दोषियों को त्वरित सुनवाई के साथ सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.’
मालूम हो कि 19 जुलाई को ही हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच में लगे एक पुलिस उपाधीक्षक को भी ट्रक चालक ने कुचलकर मार डाला था. डीएसपी ट्रक को रोकने का इशारा कर रहे थे.
इस बीच, इस घटना के बाद झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सत्तारूढ़ गठबंधन में जुबानी जंग शुरू हो गई है. सत्तारूढ़ गठबंधन में कांग्रेस भी साझेदार है.
भाजपा ने आरोप लगाया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन सरकार मवेशियों की तस्करी को संरक्षण दे रही है. वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा गैर-जिम्मेदाराना बयान देकर पुलिस बल का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है.
भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, ‘झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से गो-तस्करी बढ़ी है. यह सत्तारूढ़ पार्टी के संरक्षण में हो रहा है. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और तुपुदाना की घटना इसका उदाहरण है कि कैसे प्रदेश जंगल राज की ओर बढ़ रहा है.’
उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल मवेशियों की तस्करी पर रोक लगानी चाहिए या लोगों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने दावा किया कि हेमंत सोरेन के सत्ता में आने के बाद से गो-तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं.
इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पुलिस अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और अधिकारी की जान अपना कर्तव्य निर्वहन करने के दौरान गई.
उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेता ऐसे गैर-जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक बयान देकर पुलिस का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.’
रंजन ने कहा, ‘पुलिस ने पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस मामले में त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करेगी.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)