उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि तीन में से दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने स्थानीय पत्रकार व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे बचाने की कोशिश में उसके भाई को भी गोली लग गई.
पुलिस क्षेत्राधिकारी हृदयानंद सिंह ने बताया कि राजेश मिश्रा (40)और उनके भाई अमितेश मिश्रा ब्राहमणपुरा चट्टी स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे कि अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आए. एक बदमाश ने राजेश की कनपटी से सटाकर गोली चला दी. विरोध करने पर अमितेश को भी गोली मार दी.
सिंह ने बताया कि दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया. उसके भाई को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है.
We have marked the suspects&believe they’ll be arrested today: Anand Kumar, ADG Law & Order on RSS worker& journalist shot dead in Ghazipur pic.twitter.com/nHFAaNWlTI
— ANI UP (@ANINewsUP) October 21, 2017
उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है. हत्यारों की तलाश जारी है. राजेश पत्रकार थे और क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक राजेश बालू खनन माफियाओं के खिलाफ खबरें लिख रहे थे.
इस बीच, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि दो हमलावरों की पहचान हो चुकी है. उन्होंने कहा कि तीन में से दो हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.