बिहार के बेगूसराय ज़िले का मामला. ज़िले के लाखो थाना क्षेत्र के निपनिया गांव में बीते 27 जुलाई को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाते समय रस्सी से खींचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रस्सी से बांधकर खींचते हुए अस्पताल ले जाने के एक कथित मामले में सब इंस्पेक्टर (एसआई) को शनिवार को निलंबित कर दिया गया.
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें एक व्यक्ति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रस्सी से खींचकर अस्पताल ले जाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि जिले के लाखो थाना क्षेत्र के निपनिया गांव में बुधवार (27 जुलाई) को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, निपानियां गांव में सीमेंट फैक्टरी के पास शव एक पाइप में मिला था. दुर्गंध से बचने के लिए सब इंस्पेक्टर ने सफाईकर्मी को बुलाया था. शव को सम्मान के साथ निकालने के बदले उसके पैर में रस्सी बांधकर पाइप से बाहर निकाला गया. इसके बाद एनएच 31 तक घसीटते हुए लाया गया और ट्रैक्टर पर से सदर अस्पताल भेजा गया. यहां पहुंचने के बाद भी शव के पैर से रस्सी बंधी थी और खींचकर ही उसे पोस्टमॉर्टम रूम में भेजा गया.
बेगूसराय में शव को रस्सी से खिंचवा रही है पुलिस, संवेदनहीन पुलिस की ये करतूत देखिए… pic.twitter.com/dlXVVrVmGX
— News18 Bihar (@News18Bihar) July 28, 2022
लाखो थाने के अध्यक्ष की लापरवाही सामने आने पर उनसे भी शोकॉज नोटिस जारी किया गया है. चौकीदार की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जांच के बाद उन पर भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी.
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया, ‘एसआई अनिल कुमार सिंह को मामले की जांच करने और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने के लिए कहा गया था. उन्होंने दो सफाई कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया, जिन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाते समय रस्सी से घसीटा.’
कुमार ने कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है और एक पुलिस अधिकारी को शव के साथ इस तरह का बर्ताव करने अनुमति नहीं देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस ने कहा कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे आक्रोश फैल गया. उन्होंने कहा कि इसने पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े किए है.
उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पता चला कि शव को मुर्दाघर में ले जाने के दौरान भी पैरों में रस्सी बांधकर उसे खींचा गया था.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)