अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन

‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘कोई मिल गया’ और ‘रेडी’ फिल्म जैसी फिल्मों में काम कर चुके मिथिलेश चतुर्वेदी को 10 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

/
मिथिलेश चतुर्वेदी. (फोटो साभारः ट्विटर)

‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘कोई मिल गया’ और ‘रेडी’ फिल्म जैसी फिल्मों में काम कर चुके मिथिलेश चतुर्वेदी को 10 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मिथिलेश चतुर्वेदी. (फोटो साभारः ट्विटर)

मुंबई: ‘गदर: एक प्रेम कथा’, ‘कोई मिल गया’ और ‘रेडी’ फिल्म में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का बृहस्पतिवार सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे.

चतुर्वेदी को 10 दिन पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अभिनेता के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने कहा, ‘वह आठ-दस दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और उनका इलाज चल रहा था. आज तड‍़के करीब चार बजे हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया.’

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे. आपने मुझे दामाद नहीं बल्की एक बेटे की तरह प्रेम दिया. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’

मिथिलेश चतुर्वेदी के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. अभिनेता का अंतिम संस्कार शाम में वर्सोवा के एक श्मशान घाट में कर दिया गया.

उन्होंने ‘ताल’, ‘फिजा’, ‘अशोका’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘गुलाब सिताबो’ जैसी यादगार फिल्मों में भी काम किया था. उन्हें अंतिम बार 2020 में आई वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ में देखा गया था. इसमें उन्होंने वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी की भूमिका निभाई थी.

फिल्मकार हंसल मेहता समेत मनोरंजन जगत के कई लोगों ने अभिनेता के निधन पर शोक प्रकट किया है. मेहता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मिथिलेश जी की आत्मा को शांति मिले.’

निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा कि उनके लिए अभिनेता के निधन पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘उनसे कुछ दिन पहले ही बात की थी और अब यह खबर मिली. ऐसे रत्न को खोना सच में दुखद है जिनके साथ काम करने और समय बिताने में खुशी होती थी. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. मिथिलेश भाई की आत्म को शांति मिले.’

‘सेक्रेड गैम्स’ की अभिनेत्री कुब्रा सैत ने कहा कि चतुर्वेदी एक बेहतरीन अभिनेता थे. मशहूर टीवी अभिनेत्री डेलनाज़ ईरानी ने चतुर्वेदी को एक शानदार अभिनेता बताया जिन्होंने बेहतरीन भूमिकाएं निभाईं.

पटकथाकार एवं गीताकर मयूर पूरी ने ट्वीट किया, ‘मिथिलेश चतुर्वेदी की आत्मा को शांति मिले.’

सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिनटा) के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा गया, ‘सिनटा मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन पर शोक व्यक्त करती है.’