एक आम पाकिस्तानी का सपना- अगर भारत आने का न्योता मिले, तो ताजमहल देखना है
वीडियो: भारत और पाकिस्तान की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के बाद भी अगर कोई वहां से भारत आना चाहे या यहां से कोई सरहद पार जाना चाहे, तो वीज़ा मिलना बहुत मुश्किल है. मगर कभी हाल बेहतर हों, तो क्या पाकिस्तानी हिंदुस्तान आना चाहेंगे? पाकिस्तान के नागरिकों से द वायर ने ऐसे ही कुछ सवाल किए, देखिए उनका जवाब इस रिपोर्ट में.