श्रीनगर में एक व्यक्ति की ‘पिटाई करते सैनिकों’ का वीडियो वायरल, पुलिस ने केस दर्ज किया

जम्मू कश्मीर में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सैनिकों और लोगों के बीच झगड़ा होता दिखाई देता है. सेना वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. इस बीच, श्रीनगर पुलिस ने कहा कि कथित घटना सोमवार को हुई और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.

सेना के कुछ जवानों ने कथित तौर पर एक नागरिक की पिटाई की. (फोटो: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब)

जम्मू कश्मीर में सेना के एक अधिकारी ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सैनिकों और लोगों के बीच झगड़ा होता दिखाई देता है. सेना वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. इस बीच, श्रीनगर पुलिस ने कहा कि कथित घटना सोमवार को हुई और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.

सेना के कुछ जवानों ने कथित तौर पर एक नागरिक की पिटाई की. (फोटो: वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सेना की चिनार कोर इकाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस वीडियो क्लिप की सत्यता की जांच कर रही है. इस क्लिप में कथित तौर पर कुछ सैनिक श्रीनगर के नौगाम इलाके में एक व्यक्ति की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया है.

सेना के एक अधिकारी ने ट्वीट में कहा, ‘एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सैनिकों और लोगों के बीच झगड़ा दिखाई देता है. चिनार कोर वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. प्रथमदृष्टया यह एक पुराना वीडियो प्रतीत होता है, जिसे जान-बूझकर सशस्त्र बलों की छवि खराब करने के लिए पोस्ट किया गया है.’

हालांकि, चिनार कोर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो का कोई जिक्र नहीं था.

इस बीच, पुलिस ने कहा कि कथित घटना सोमवार को हुई और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कथित तौर पर दो सैनिकों को एक वाहन के चालक को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक अन्य नागरिक उसके बचाव की कोशिश करता है. तभी एक तीसरा सैनिक आता है और बचाव कर रहे नागरिक के सिर पर डंडे से प्रहार करता है.

श्रीनगर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘सोमवार दोपहर को एक घटना सामने आई, जिसमें वर्दी में सेना के कुछ जवानों ने कथित तौर पर एक नागरिक की पिटाई की, जबकि अन्य कर्मी भी नौगाम चौक पर मामूली लड़ाई में शामिल हो गए.’

श्रीनगर पुलिस ने कहा, ‘इस सूचना की प्राप्ति पर घटना का संज्ञान लिया गया और आईपीसी की धारा 323, 341 के तहत प्राथमिकी संख्या 116/2022 के तहत नौगाम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. जांच शुरू कर दी गई है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)