उत्तर प्रदेश में भदोही के रसूलियत ख़ान इलाके का मामला. मृतक की पहचान मुस्तकीम के रूप में हुई है. आरोप है कि पड़ोसी के घर में मुस्तकीम की बकरी के चले जाने से दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था.
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और 21 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने मृतक व्यक्ति के घर पर उनके साथ मारपीट की थी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीते बुधवार को पुलिस ने बताया कि सात लोगों को हिरासत में लिया गया है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश भारती ने कहा कि जब मुस्तकीम की बकरी उनके पड़ोसी संदीप के घर में घुस गई तो दो पक्षों के बीच बहस हो गई थी.
अधिकारी ने बताया कि रात में जायसवाल और अन्य कथित तौर पर मुस्तकीम के घर में घुस गए, जब परिवार सो रहा था और उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि रात में जब मुस्तकीम का परिवार सो रहा था, तब भाजपा नेता जायसवाल और अन्य उनके घर में घुस गए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि हमले के दौरान लगी आंतरिक चोटों से मुस्तकीम की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे सलमान और आफताब और बेटियां शीबा और शबनम घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है.
एएसपी राजेश भारती ने बताया मृतक मुस्तकीम की पत्नी मोमिना बेगम की शिकायत के बाद अशोक कुमार जायसवाल सहित 22 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक मुस्तकीम सब्जी बेचकर परिवार का जीवकोपार्जन करते थे.