चार राज्यों में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 30 लोगों की जान गई

गणेशोत्सव के समापन पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान महाराष्ट्र में हुई विभिन्न घटनाओं में 20, हरियाणा में 6, उत्तर प्रदेश में 3 और तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Mumbai: Devotees during immersion of Lalbaugcha Raja idol of Lord Ganesh at Girgaon Chowpatty, in Mumbai, Saturday, September 10, 2022. Photo: PTI

गणेशोत्सव के समापन पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान महाराष्ट्र में हुई विभिन्न घटनाओं में 20, हरियाणा में 6, उत्तर प्रदेश में 3 और तेलंगाना में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर 10 सितंबर 2022 को गणेश विसर्जन के दौरान ‘लालबागचा राजा’ को विसर्जित करते श्रद्धालु. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: गणेश विसर्जन के दौरान शुक्रवार को देश के चार राज्यों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.

31 अगस्त को शुरू हुए दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन शुक्रवार को हुआ. गणेश विसर्जन के दौरान महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना से 30 से अधिक लोगों की मौत की खबरें हैं.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 14 की मौत डूबने से हुई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के वर्धा जिले के सावंगी में तीन लोग डूब गए, जबकि एक अन्य देवली में डूब गया.

उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले में मूर्ति विसर्जन के लिए गए दो व्यक्ति तालाब में डूब गए.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य की मौत प्रदेश के जलगांव जिले में हुई.

उन्होंने बताया कि पुणे के गोरेगांव एवं यवत में, धुले जिले में, सतारा के लोनिकंड एवं सोलापुर शहर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि नागपुर शहर के सक्करदारा इलाके में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.

नगरीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के कोलबाड इलाके में बारिश के कारण एक पेड़ एक गणेश पंडाल पर गिर गया, जिससे इस घटना में 55 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात को हुई.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस बीच रायगढ़ के पनवेल में बिजली का झटका लगने से नौ माह की एक बच्ची समेत 11 लोग घायल हो गए.  उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को वड़घर कोलीवाड़ा में हुई.

घटना शुक्रवार की शाम बिजली जनरेटर के तार टूट जाने के बाद हुई.

अधिकारी ने बताया, ‘जुलूस में शामिल कम से कम 11 लोग तार के संपर्क में आए और उन्हें चोटें आईं. घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं.’

उत्तर प्रदेश

पुलिस ने बताया कि उन्नाव के सफीपुर कोतवाली इलाके में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए एक युवक और दो किशोरों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया.

पुलिस के अनुसार, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में परियर गंगा तट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन करने ग्रामीणों के साथ गए माखी गांव के पांच किशोर गंगा स्नान करते समय गहराई में डूब गए.

उन्होंने बताया कि गोताखोरों ने पांचों को बाहर निकाला, जिनमें लवकेश सिंह (18) और प्रशांत सिंह (16) की मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि गंभीर स्थिति में विशाल (15) को कानपुर के हैलट अस्पताल में भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

हरियाणा

राज्य के महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में शुक्रवार शाम गणपति विसर्जन के दौरान छह लोग डूब गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ में नहर में विसर्जन के दौरान चार युवकों की नहर में, जबकि सोनीपत में दो युवकों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई.

महेंद्रगढ़ की घटना के संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि डूबने से चार लोगों की मौत हुई है.

सात फीट ऊंची गणपति प्रतिमा के विसर्जन के दौरान नौ युवक नहर की तेज धार में बह गए.

जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की मदद से सभी को बाहर निकाला, जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच अस्पताल में भर्ती हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट किया, ‘महेंद्रगढ़ और सोनीपत जिलों में गणपति विजर्सन के दौरान लोगों की असामयिक मौत की घटना दुखद है. इस मुश्किल घड़ी में हम सभी मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं. एनडीआरएफ की टीम ने कई लोगों को डूबने से बचाया है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

हैदराबाद

तेलंगाना टुडे की खबर के मुताबिक, शुक्रवार की रात हैदराबाद के अबिड्स में गणेश प्रतिमा ले जा रहे एक ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से एक 20 वर्षीय छात्र की मौत हो गई.

छात्र अपने दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन के जुलूस में शामिल हुआ था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)