आम आदमी पार्टी का कहना है कि रविवार को पुलिस ने अहमदाबाद पार्टी कार्यालय पर अवैध रूप से छापा मारा जहां उन्होंने कार्यालय घुसकर बिना अदालती आदेश या वारंट के दो घंटे तक तलाशी ली. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बौखला गई है.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दावा किया कि उसके पास अहमदाबाद में पार्टी के कार्यालय पर पुलिस द्वारा गैरकानूनी रूप से छापा मारे जाने का सबूत है और अगर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इन छापों के बारे में सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं तो वह सबूत दिखा देगी.
पार्टी का यह बयान तब आया है जब गुजरात पुलिस ने रविवार शाम को अहमदाबाद में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी के कार्यालय पर छापा मारने से इनकार कर दिया.
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पुलिस ने अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय पर रविवार को अवैध रूप से छापा मारा. वे जबरन कार्यालय में घुस गए और अदालत के किसी वारंट या आदेश के बिना दो घंटे तक तलाशी लेते रहे.’
उन्होंने दावा किया कि पुलिस के दल ने सभी कम्प्यूटरों को खंगाला, पार्टी कार्यालय में रखे सभी दस्तावेजों की जांच की और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की.
भारद्वाज ने कहा कि लेकिन अब अहमदाबाद पुलिस इससे इनकार कर रही है क्योंकि उन्हें पार्टी कार्यालय पर अवैध तलाशी के दौरान ‘आप’ के खिलाफ कुछ नहीं मिला.
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पुलिस द्वारा अहमदाबाद में हमारे पार्टी कार्यालय में अवैध छापे मारने और तलाशी लेने का सबूत है. हमारे लोग उन पुलिस अधिकारियों को जानते हैं जो वहां गए थे. अगर गुजरात के मुख्यमंत्री एक संवाददाता सम्मेलन करने और छापे से जुड़े सभी सवालों का जवाब देने के लिए राजी हो जाते हैं तो हम सबूत पेश करने के लिए तैयार हैं.’
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा, ‘भाजपा आप से डरी हुई है. इसलिए दिल्ली में छापों के बाद, अब वे यहां गुजरात में अवैध छापे पड़वा रहे हैं.’
गुजराती में एक ट्वीट में इटालिया ने कहा कि पुलिस ने आम आदमी पार्टी के डेटा कार्यालय पर कल छापा मारा और पूरे कार्यालय में सभी अलमारी, दराज, कम्प्यूटर, डायरी आदि को खंगाला.
उन्होंने ट्वीट में कहा है, ‘डेटा कार्यालय की जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों का नाम पूछने पर उन्होंने कहा कि वे नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन से हितेशभाई और पारसभाई हैं. उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति और थे.’
#bigbreaking
અમદાવાદ શહેર પોલીસે ટ્વીટ કરીને કર્યો ખુલાસો
‘AAP પાર્ટીની ઓફિસે @AhmedabadPolice એ દરોડા પાડ્યા નથી’
ગઈ કાલે #AAP પાર્ટીએ ઓફિસમાં દરોડા પાડ્યાનો કર્યો હતો દાવો@AamAadmiParty @ArvindKejriwal @isudan_gadhvi @Gopal_Italia #BJP @BJP4Gujarat #ZEE24Kalak #Gujarat— Zee 24 Kalak (@Zee24Kalak) September 12, 2022
इटालिया ने यह भी दावा किया, ‘पुलिस ने हमें बताया कि उन्हें इस जगह की तलाशी लेने के लिए भेजा गया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास तलाशी के लिए लिखित आदेश है, तो पुलिस न कहा कि उनके पास ऐसा कोई आदेश नहीं है लेकिन उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा आदेश दिए गए हैं. मैंने उनके फोन नंबर भी ले लिए हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अनुरोध करता हूं कि हमारे यहां तलाशी के लिए आए इन दो लोगों की जांच की जानी चाहिए. इस बात की पुष्टि की जानी चाहिए कि ये दोनों लोग, जो पुलिस अधिकारी होने का दावा कर रहे थे, क्या वास्तव में पुलिस से थे?’
दूसरी तरफ अहमदाबाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दावों को खारिज कर दिया है. उसने ट्वीट करते हुए कहा है कि अहमदाबाद पुलिस ने इस तरह की कोई छापेमारी नहीं की है.
कल आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर अहमदाबाद शहर पुलिस द्वारा रेड करने में आई, ऐसा समाचार सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है.
*इस प्रकार का कोई रेड अहमदाबाद शहर पुलिस के द्वारा करने में नहीं आई है*— Ahmedabad Police 👮♀️અમદાવાદ પોલીસ (@AhmedabadPolice) September 12, 2022
वहीं, भाजपा प्रवक्ता यग्नेश दवे ने ‘आप’ पर हमले करते हुए इसे झूठ के सहारे खुद का प्रचार करना करार दिया है और मांगी की है कि जिस छापेमारी का दावा किया जा रहा है, पार्टी को उससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज जारी करना चाहिए.
इस संबंध में ‘आप’ प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गई है. ‘आप’ के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है.’
गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है। “आप” के पक्ष में गुजरात में आँधी चल रही है
दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला
हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं https://t.co/GBu1ddoSIY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 11, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी छापेमारी करनी शुरू कर दी. दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला. हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं.’
बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं.
वहीं, ज्ञात हो कि बीते कुछ समय से ‘आप’ के नेता केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर रहे हैं. उनके खिलाफ छापेमारी और गिरफ्तारी की खबरें आती रही हैं.
30 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पार्टी के हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रभारी और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पांच साल पुराने एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया था.
19 अगस्त को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर दिल्ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई के छापेमारी हुई थी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)