दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के कामकाज में कथित वित्तीय हेराफेरी और अन्य अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला ख़ान को तलब किया था. ख़ान बोर्ड के अध्यक्ष हैं. पार्टी ने ख़ान का बचाव करते हुए उनकी गिरफ़्तारी को भाजपा की साज़िश बताया है.
नई दिल्ली: दिल्ली भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारियों ने बताया कि एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
अधिकारियों ने कहा कि तलाशी के दौरान एसीबी की टीम पर खान के रिश्तेदारों और उनके अन्य परिचित लोगों ने कथित तौर पर हमला किया.
एसीबी ने शुक्रवार को ‘आप’ विधायक अमानतुल्ला खान के घर और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की और 24 लाख रुपये तथा बिना लाइसेंस वाला एक हथियार बरामद किया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसीबी ने खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के कामकाज में कथित वित्तीय हेराफेरी और अन्य अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में तलब किया था.
बोर्ड में कथित गड़बड़ी के संबंध में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. एसीबी के शुक्रवार के बयान में कहा गया है, ‘खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए सभी मानदंडों और सरकारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया और भ्रष्टाचार तथा पक्षपात में लगे रहे.’
एसीबी ने दक्षिण पूर्व दिल्ली में अवैध हथियारों की बरामदगी के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं.
एसीबी ने दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को खान को नोटिस जारी किया था. ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक खान को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2020 में दर्ज एक मामले में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खान ने नोटिस के बारे में ट्वीट किया था और इसमें दावा किया था कि उन्हें तलब किया गया है, क्योंकि उन्होंने एक नया वक्फ बोर्ड कार्यालय बनाया है.
इससे पहले, एसीबी ने उपराज्यपाल के सचिवालय को पत्र लिखकर खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने का अनुरोध किया था.
एसीबी ने पत्र में दावा किया था कि खान ने अपने खिलाफ मामले में गवाहों को धमकाकर जांच को प्रभावित करने की कोशिश की.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एसीबी प्रमुख मधुर वर्मा ने कहा, ‘हमने विधायक अमानतुल्ला खान को एसीबी में दर्ज एक मामले में उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों के आधार पर और आज की गई तलाशी के दौरान बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया है.’
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने स्पष्ट रूप से एक बयान दिया था और इस तरह की अवैध भर्ती के खिलाफ एक ज्ञापन जारी किया था. इसके अलावा, यह आरोप लगाया गया है कि अध्यक्ष के रूप में अमानतुल्ला ने भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोपों के साथ, दिल्ली वक्फ बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध रूप से किराए पर दिया है. यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया है जिसमें दिल्ली सरकार से सहायता अनुदान शामिल है.’
वर्मा ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान प्राप्त इनपुट और एसीबी के जांच के आधार पर हमारी टीमों द्वारा चार स्थानों की तलाशी ली गई. इन ठिकानों से करीब 24 लाख रुपये नकद और दो गैर लाइसेंसी हथियार सहित कारतूस और गोला-बारूद बरामद किया गया है.’
उन्होंने कहा, ‘अमानतुल्लाह के आवास के ठीक बाहर एक स्थान पर एसीपी की तलाशी टीम पर अमानतुल्ला के रिश्तेदारों और अन्य व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया और उन्होंने एसीबी अधिकारियों को सरकारी कर्तव्य के निर्वहन में भी बाधा उत्पन्न की थी. हमारी टीम द्वारा दक्षिण-पूर्वी जिले में अवैध हथियारों की बरामदगी के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और एक प्राथमिकी अमानतुल्ला के रिश्तेदारों द्वारा पुलिस दल के साथ मारपीट करने से संबंधित है.’
उप-मंडल मजिस्ट्रेट (मुख्यालय), राजस्व विभाग की एक शिकायत के बाद खान के खिलाफ 2016 में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि वक्फ बोर्ड में विभिन्न मौजूदा और गैर-मौजूदा पदों पर नियुक्तियां मनमाना और अवैध थीं.
एसीबी ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 (एक लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग) और आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.
एसीबी अधिकारियों ने अब तक अमानतुल्ला द्वारा अवैध रूप से नियुक्त किए गए 22 लोगों से पूछताछ की है और पाया है कि उनमें से पांच उनके रिश्तेदार हैं. सभी 22 ओखला इलाके के रहने वाले हैं. खान ओखला से विधायक हैं.
पार्टी ने बचाव किया, केजरीवाल बोले- और भी कई विधायक गिरफ्तार किए जाएंगे
‘आप’ ने ओखला से विधायक खान का बचाव करते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी भाजपा की एक नई साजिश है और उन्हें फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है ताकि ‘आप’ को बदनाम किया जा सके.
‘आप’ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, आप विधायक अमानतुल्ला खान को एक फर्जी और आधारहीन मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके आवास या कार्यालय से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.
इसी बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लगता है गुजरात में इन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है. अभी और भी कई विधायक गिरफ्तार किए जाएंगे.
पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे
फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला
अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है, अभी और भी कई MLAs को गिरफ़्तार करेंगे
गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही है https://t.co/oYYu8eMIAw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 17, 2022
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया. कोर्ट के बार-बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे. फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है, अभी और भी कई विधायकों को गिरफ़्तार करेंगे. गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही है.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)