उत्तर प्रदेश: राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना परोसा गया

सहारनपुर में महिलाओं के अंडर-17 राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को शौचालय के अंदर रखा खाना परोसे जाने संबंधी वीडियो सामने आए हैं, जिसके बाद ज़िला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

/
वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट.

सहारनपुर में महिलाओं के अंडर-17 राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को शौचालय के अंदर रखा खाना परोसे जाने संबंधी वीडियो सामने आए हैं, जिसके बाद ज़िला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.

सहारनपुर: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जो दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश के कबड्डी खिलाड़ियों को शौचालय में खाना परोसा जा रहा है.

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, वायरल वीडियो कथित तौर पर कुछ खिलाड़ियों द्वारा 16 सितंबर को सहारनपुर में लड़कियों के अंडर-17 राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान शूट किया गया था.

वीडियो में देखा जा सकता है कि शौचालय के अंदर जिस जगह पुरुषों के लिए कतारबद्ध यूरिनल (मूत्रालय) बने हैं, उसके बगल में एक तेल भरी कढ़ाई रखी है. वहीं पास में रखे विभिन्न बर्तनों से खिलाड़ी खुद चावल और सब्जी परोस रहे हैं. चावल और सब्जी के बर्तनों के बगल में जमीन पर ही कागज के एक टुकड़े पर पूड़ियां रखी हुई हैं. सामने ही हाथ धोने के वॉशबेसिन भी देखे जा सकते हैं.

एनडीटीवी के मुताबिक, एक अन्य वीडियो में कर्मचारियों को शौचालय से बर्तन उठाते हुए और उन्हें बाहर स्विमिंग पूल के पास ले जाते हुए देखा जा सकता है, जहां खाना पकाया जा रहा है.

राज्य सरकार ने वायरल वीडियो पर उपजे विवाद के बाद सहारनपुर के खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया है.

सक्सेना ने दावा किया था कि जगह की कमी होने के कारण खाना चेंजिंग रूम (शौचालय) में रखा गया था.

सक्सेना ने कहा था, ‘क्योंकि बरसात हो रही थी… हमने स्विमिंग पूल वाले क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था की थी. खाना स्विमिंग पूल के बगल में चेंजिंग रूम में रखा गया था. स्टेडियम में कुछ निर्माण कार्य किया जा रहा है और बारिश के कारण खाना रखने के लिए कोई और जगह नहीं थी.’

सहारनपुर के जिलाधिकारी (कलेक्टर) अखिलेश सिंह ने कहा, ‘खराब व्यवस्था की शिकायतें थीं. जिला खेल अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. मैंने जांच के आदेश दिए हैं और संबंधित व्यक्ति तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपेंगे. हम उचित कार्रवाई करेंगे.’

वायरल वीडियो के बाद कई राजनीतिक दलों ने कबड्डी खिलाड़ियों का इस तरह अनादर करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला है.

कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया. झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली भाजपा सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं.’

तेलंगाना राष्ट्र समिति के सोशल मीडिया संयोजक वाई. सतीश रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में कबड्डी खिलाड़ियों को परोसे जाने वाला खाना शौचालय में रखा गया. क्या भाजपा इसी तरह खिलाड़ियों का सम्मान करती है.’

राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने रेड्डी ट्वीट शेयर करते हुए घटना को अपमानजनक बताते हुए लिखा, ‘लगता है कि सत्ता भोगने वालों को सिर्फ़ अपनी सुविधा दिखती है, बाक़ी सब आत्मनिर्भर बनें!’

इस बीच, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आरोपी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ठाकुर ने कहा,’ मैंने आरोपी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मैंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ठेकेदार भविष्य के लिए ब्लैकलिस्ट में डाला जाए.’