‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके और स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले मशहूर हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में व्यायाम करते समय दिल का दौरा पड़ा था. तब से उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था.
नई दिल्ली: प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी.
राजू 58 वर्ष के थे और 40 दिन से अधिक समय से अस्पताल में भर्ती थे.
दिल्ली के एक होटल में व्यायाम करते समय 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी ‘एंजियोप्लास्टी’ की गई थी. तभी से वह वेंटिलेटर पर थे और होश में नहीं आए.
दीपू श्रीवास्तव ने बताया, ‘मुझे करीब आधे घंटे पहले परिवार वालों ने फोन करके उनके गुजर जाने की सूचना दी. वह 40 से अधिक दिन से अस्पताल में भर्ती थे.’
अस्पताल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राजू श्रीवास्तव को सुबह 10 बजकर करीब 20 मिनट पर मृत घोषित किया गया.
हालांकि, बीते हफ्ते उनकी सेहत में सुधार देखा गया था. छोटे भाई दीपू ने शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया था कि वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. हालांकि, तब भी वे बेहोश थे.
मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय राजू श्रीवास्तव ने अपने करिअर की शुरुआत कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाकर की थी. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वह ‘बिग बॉस’ के तीसरे सीजन में भी नजर आए थे.
उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद खासी लोकप्रियता मिली थी. इसी शो के दौरान उन्हें ‘गजोधर भैया’ के नाम से भी ख्याति मिली, जो कि स्टैंड-अप कॉमेडी के दौरान उनका एक किरदार हुआ करता था.
वह उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी थे. उनके निधन पर राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक के लोगों ने शोक प्रकट किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ‘राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच में नहीं हैं. मैं उत्तर प्रदेश के लोगों की ओर से उनकी आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना करता हूं. मैं उनके परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं.’
Raju Srivastava is no more with us. I, on behalf of the people of UP, pray that his soul rests in peace. I extend my condolences to his family: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath https://t.co/Wph8ocLVNm pic.twitter.com/TUWNlsEi4I
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि श्रीवास्तव का निधन कला जगत के लिए एक भारी क्षति है.
सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) September 21, 2022
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अनुराग ठाकुर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी आदि सभी ने श्रीवास्तव के निधन को भारी क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया है.
एक बेहतरीन कलाकार, ज़िंदादिल इंसान और अपनी कला-प्रतिभा से अनेकों कलाकारों के प्रेरणास्रोत श्री राजू श्रीवास्तव जी का निधन दुःखद है।
उनका जाना हास्य कला की एक एक विधा के युग का समापन है, उनके निधन से हुई रिक्तता की भरपाई सम्भव नहीं है। pic.twitter.com/7RaUIXhnzV
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 21, 2022
इतिहासकार एस इरफान हबीब ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हमारे लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के दुखद निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. राजनीति में आने से पहले, शुरुआत में सपा फिर भाजपा, उन्होंने दशकों तक पूरे भारत में लोगों का मनोरंजन किया. आप याद किए जाएंगे.’
Sad to hear about the tragic demise of our popular stand up comedian Raju Shrivastava. Before getting into politics, first SP than BJP, he spent decades to entertain people across India. You will be missed. #rajusrivastava
— S lrfan Habib एस इरफान हबीब عرفان حبئب (@irfhabib) September 21, 2022
द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज के जज रहे शेखर सुमन ने लिखा, ‘राजू सबसे ज्यादा हंसाने वाले जीवित व्यक्ति थे. हम सब उन्हें हमेशा याद करेंगे. मुझे कई शो में उन्हें जज करने का सौभाग्य और सम्मान मिला था, जिसमें ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ भी शामिल था, जिसने उन्हें अकल्पनीय ऊंचाइयों तक पहुँचाया. वे अद्वितीय थे.’
Raju was the funniest man alive.we will all miss him forever.I had the privilege and honour of judging him on many shows including “The Great Indian Laughter Challenge that catapulted him to unimaginable heights”He was unique and inimitable.Long live Raju!
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) September 21, 2022
अभिनेता नील नितिन मुकेश ने लिखा है, ‘हमारे प्यारे राजू श्रीवास्तव भाई के निधन की खबर वास्त में बहुत दुखद है.आपने हमें पर्दे पर और पर्दे के बाहर मुस्कान और हंसी का उपहार देकर छोड़ गए.’
Truly upsetting news of the untimely demise of our dearest Raju Shrivastava bhai. You have left us with a gift of smiles and laughs on & off the screen forever.
The Mukesh family extend our deepest condolences to the family, may the lord give them strength 🙏 pic.twitter.com/cSeSE25K08— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) September 21, 2022
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)