भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित के बेटे श्रीयश ललित को उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए नियुक्त चार वरिष्ठ वकीलों के पैनल में शामिल किया है.
नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस उदय उमेश ललित के बेटे श्रीयश यू. ललित को उत्तर प्रदेश सरकार ने अपना सरकारी वकील नियुक्त किया है. वे यूपी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में राज्य का पक्ष रखने के लिए नियुक्त किए गए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पैनल में शामिल हैं.
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, शनिवार को योगी सरकार में विशेष सचिव निकुंज मित्तल की ओर से अधिसूचना जारी कर इसकी सूचना दी गई.
श्रीयश के अलावा यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीन और सरकारी अधिवक्ता नियुक्त किए हैं.
गौरतलब है कि पूर्व सीजेआई एनवी रमना की सेवानिवृत्ति के बाद हाल ही में जस्टिस यूयू ललित ने सीजेआई के तौर पर पद संभाला है. वे इस पद पर केवल 74 दिन रहेंगे और आठ नवंबर को 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे.
बता दें कि यूयू ललित के परिवार की चार पीढ़ियां न्यायपालिका से जुड़ी हुई हैं. श्रीयश की पत्नी भी वकील हैं.
यूयू ललित के दादा उमेश रंगनाथ ललित सोलापुर में वकील थे, जो स्वतंत्रता पूर्व वहां काम करते थे. सीजेआई के पिता उमेश ललित भी पेशे से वकील रह चुके हैं. बाद में उनके पिता ने हाईकोर्ट जज के रूप में भी काम किया था.
सीजेआई के दो बेटे हैं, जिनमें बडे़ बेटे श्रीयश यूपी सरकार की ओर से वकील नियुक्त किए गए हैं. वहीं, उनके छोटे बेटे हर्षद अमेरिका में शोध क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं.