इंस्टाग्राम ने @cringearchivist नाम के एकाउंट द्वारा साझा की गई जिस व्यंग्यात्मक पोस्ट को ‘नग्नता और यौन गतिविधि’ संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन का हवाला देते हुए हटाया है, उसमें अयोध्या में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाने वाले प्रभाकर मौर्य आदित्यनाथ की प्रतिमा की आरती करते नज़र आ रहे हैं.
नई दिल्ली: एडॉल्फ हिटलर पर एक मजाकिया पोस्ट, योगी आदित्यनाथ के लिए बने मंदिर को लेकर व्यंग्यात्मक पोस्ट. ब्रह्मास्त्र फिल्म के लिए वीएफएक्स करने वाली कंपनी का मज़ाक उड़ाती एक पोस्ट. मेटा की ‘पोस्ट-रिमूवल- नीतियों की आलोचना करने वाली एक पोस्ट.
इन सभी- और इसके अलावा तीन अन्य पोस्ट में दो बातें समान हैं. पहला- वे सभी खुद को ‘सुपरह्यूमंस, आर्काइव ऑफ क्रिंजेटोपिया’ कहने वाले एक समूह द्वारा, जो @cringearchivist (क्रिंज आर्किविस्ट) नाम का एक पेज चलाते हैं, के द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए थे. और दूसरी- उन सभी पोस्ट्स को कंपनी के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इंस्टाग्राम द्वारा हटा दिया गया है.
पेज द्वारा की जाने वाली पोस्ट्स के संदर्भ अक्सर अकादमिक होते हैं और यह आसानी से हर तरह के यूजर को समझ नहीं आती हैं. पेज चलाने वाले एडमिन का कहना है कि यह एक सोचा-समझा निर्णय है- क्योंकि उनकी कई पोस्ट में हिंदू दक्षिणपंथ और वर्तमान सरकार की आलोचना होती है.