मेटा ने क्रॉसचेक पर द वायर की रिपोर्ट को ‘मनगढ़ंत’ कहा, आंतरिक ईमेल में साक्ष्य लीक की बात मानी

एक्सक्लूसिव: इंस्टाग्राम ने @cringearchivist नाम के एकाउंट की सात पोस्ट वेरिफिकेशन के बिना सिर्फ़ इसलिए हटाईं, क्योंकि मेटा के विवादित ‘क्रॉसचेक प्रोग्राम’ के तहत विशेषाधिकार प्राप्त भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे रिपोर्ट किया था. अब मेटा ने क्रॉसचेक लिस्ट की बात को ‘मनगढ़ंत’ बताया है.

//
Designed by Devesh Kumar New Delhi: A

द वायर ने इस रिपोर्ट को वापस ले लिया है.

(इलस्ट्रेशन: देवेश कुमार/द वायर)

23 अक्टूबर 2022: द वायर  द्वारा आधिकारिक तौर पर इस रिपोर्ट को वापस ले लिया गया है.

द वायर  की मेटा कवरेज पर आंतरिक समीक्षा प्रक्रिया (internal review process) के नतीजे आने के बाद इस रिपोर्ट को सार्वजनिक पटल से हटा दिया गया है.