चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते गुजरात सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था कि निर्धारित समयसीमा बीत जाने के बाद भी उसने अब तक अधिकारियों के तबादलों के संबंध में अनुपालन रिपोर्ट क्यों नहीं सौंपी है.
नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनावों से पहले राज्य सरकार ने 900 से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया है.
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार, छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों समेत 51 अधिकारियों को अभी भी हटाया जाना बाकी है.
चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा पिछले हफ्ते राज्य सरकार की खिंचाई करने के बाद यह फैसला सामने आया है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था कि निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी उसने अब तक अधिकारियों के तबादलों के संबंध में अनुपालन रिपोर्ट क्यों नहीं सौंपी है, जबकि उसे इस संबंध में एक रिमाइंडर भी जारी किया जा चुका है.
ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार को चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शेष अधिकारी संबंधित मुख्यालयों को रिपोर्ट करें और गुरुवार शाम 4 बजे तक अनुपालन रिपोर्ट भेजी जाए.
51 अधिकारियों में जिन छह अधिकारियों का तबादला होना बाकी है, उनमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रेमवीर सिंह (अपराध, अहमदाबाद शहर), एजी चौहान (यातायात, अहमदाबाद शहर), पुलिस उपायुक्त हर्षद पटेल (नियंत्रण कक्ष, अहमदाबाद शहर), मुकेश पटेल (जोन- IV, अहमदाबाद शहर), भक्ति ठाकर (यातायात, अहमदाबाद शहर) और रूपल सोलंकी (अपराध, सूरत शहर) शामिल हैं.