मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए 24 वर्षीय मुस्लिम युवक को एक स्थानीय होटल से उस समय पकड़ा, जब वह कमरे में युवती के साथ था. बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए 24 वर्षीय युवक को एक स्थानीय होटल से शुक्रवार को उस समय पकड़ा, जब वह कमरे में युवती के साथ था. बाद में कार्यकर्ताओं ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी.
बजरंग दल की स्थानीय इकाई के संयोजक तन्नू शर्मा ने एक बयान में दावा किया कि मुस्लिम समुदाय के इस युवक ने इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक होटल में फर्जी पहचान-पत्र से कमरा बुक किया था.
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि यह युवक ‘लव जिहाद’ के इरादे से हिंदू युवती को बहला-फुसला कर शारीरिक शोषण के लिए इस कमरे में ले गया था.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ आरोपों की जांच की जा रही है.
लसूड़िया थाना पुलिस ने मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर अपहरण का केस दर्ज किया है.
आरोपी मोहम्मद आसिफ मंगल सिटी (विजय नगर) स्थित एजुकेशनल काल सेंटर में नौकरी करता है. उसके साथ होटल में ठहरी युवती आरोपी के साथ कॉल सेंटर में काम करती है.
हिंदू संगठन के सदस्यों ने होटल संचालक पर भी कार्रवाई की मांग की. आरोप लगाया है कि स्कीम 114 और स्कीम 78 इलाके के ज्यादातर होटलों में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं.
गौरतलब है कि ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन यह दावा करने के लिए करते हैं कि मुस्लिम पुरुष अन्य धर्मों की महिलाओं को इस्लाम में धर्मांतरित करने के लिए लुभाते हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)