गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. भाजपा ने राज्य में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं.
नई दिल्ली: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश के साथ ही आठ दिसंबर को होगी.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.
गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा.
पहले चरण में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर और दूसरे चरण में 17 नवंबर को हैं. पहले चरण में नामांकनों की जांच की तारीख 15 नवंबर और दूसरे चरण में 18 नवंबर रखी गई है.
इसके अलावा पहले चरण के लिए उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 15 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर निर्धारित की गई है.
इस वर्ष 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान के पात्र हैं. इस बार 51,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 34,000 से अधिक केंद्र भी शामिल हैं.
भाजपा ने गुजरात में पिछले छह विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 77 सीट मिली थीं.
प्रतिशत के लिहाज से देखा जाए तो उस चुनाव में भाजपा को 49.05 प्रतिशत मत मिले थे, जबकि कांग्रेस को 42.97 प्रतिशत मत मिले थे.
पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए. इस वजह से विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 111 हो गई, जबकि कांग्रेस के सदस्यों की संख्या घटकर 62 पर पहुंच गई.
इस बार के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी अपना दमखम दिखाने जा रही है. पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक दर्जनों बार वहां का दौरा कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पिछले कुछ समय से अपने गृह राज्य गुजरात के अलावा और हिमाचल प्रदेश का दौरा करते रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्होंने गुजरात में सैकड़ों करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले मोरबी पुल हादसे के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में कम से कम 135 लोगों की मौत के कारण मतदान कार्यक्रम की घोषणा करने में देरी हुई.
गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. केंद्र ने चुनाव से पहले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 160 कंपनियों को तैनात किया है.
इससे पहले बीते अक्टूबर महीने में निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की थी. इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)