यूपी: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, थाने में पिटाई का आरोप

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद शहर के दारागंज थाना का मामला. रास्ते को लेकर पड़ोसी से विवाद के बाद पुलिस लवकेश शर्मा नामक व्यक्ति को दो नवंबर को थाने ले गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर ‘थर्ड डिग्री’ का इस्तेमाल करते हुए उनकी पिटाई की, जो उनके शरीर पर पड़े निशान से स्पष्ट है.

(प्रतीकात्मक फोटोः रॉयटर्स)

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद शहर के दारागंज थाना का मामला. रास्ते को लेकर पड़ोसी से विवाद के बाद पुलिस लवकेश शर्मा नामक व्यक्ति को दो नवंबर को थाने ले गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर ‘थर्ड डिग्री’ का इस्तेमाल करते हुए उनकी पिटाई की, जो उनके शरीर पर पड़े निशान से स्पष्ट है.

(प्रतीकात्मक फोटोः रॉयटर्स)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के दारागंज थाने में लवकेश शर्मा नाम के एक युवक की पुलिस हिरासत में बृहस्पतिवार (3 नवंबर) को मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दारागंज पुलिस ने लवकेश पर ‘थर्ड डिग्री’ का इस्तेमाल करते हुए उसकी पिटाई की, जो उसके शरीर पर पड़े निशान से स्पष्ट है.

हालांकि, पुलिस अधीक्षक (नगर) संतोष कुमार मीणा का कहना है कि पुलिस को रास्ते को लेकर पड़ोसी से विवाद होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने लवकेश शर्मा नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर चालान कर दिया.

पुलिस ने बताया कि उसे चिकित्सा जांच के लिए बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां तबीयत खराब होने पर उसकी मृत्यु हो गई.

वहीं, मृतक की बहन धनेश्वरी ने बताया कि पड़ोसी से विवाद के बाद थाने में पड़ोसी द्वारा शिकायत की गई और पुलिस लवकेश को बुधवार (2 नवंबर) शाम को थाने ले गई. उसने कहा कि पुलिस ने थाने में उसे पूरी रात रखा और उसे थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करके बुरी तरह से पीटा गया.

आरोप है कि एक सिपाही लवकेश की मां से पांच हजार रुपये मांगने आया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 32 वर्षीय लवकेश शर्मा एक जनरल स्टोर चलाते थे. मृतक की बहन ने कहा, ‘गुरुवार की सुबह एक पुलिस कांस्टेबल हमारे घर आया और कहा कि अगर हम 5,000 रुपये का भुगतान करते हैं, तो वे मेरे भाई को छोड़ देंगे. हमने उसे इस उम्मीद में कुछ नहीं दिया कि मेरे भाई को अदालत से रिहा कर दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि लवकेश को अगले दिन बृहस्पतिवार को अदालत में शाम चार बजे तक पेश नहीं किया गया, जबकि परिवार के लोग अदालत में पेशी के लिए इंतजार करते रहे.

उन्होंने बताया कि लवकेश को शाम को बेली अस्पताल ले जाया गया, जहां तबीयत बिगड़ने के बावजूद उसका इलाज नहीं किया गया, जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई.

बहन धनेश्वरी देवी ने आरोप लगाया कि इस मौत के लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेदार है. उन्होंने बताया कि लवकेश के शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं और उसका शरीर भी नीला पड़ गया है.

पोस्टमॉर्टम हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक मृतक लवकेश शर्मा का शव बृहस्पतिवार को ही आ गया था, लेकिन शुक्रवार शाम चार बजे तक संबंधित थाने से कागजात नहीं आए जिसके कारण पोस्टमॉर्टम लंबित है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)