भारत के स्वतंत्र होने के बाद पहले आम चुनाव फरवरी 1952 में होने थे, हालांकि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में उस मौसम में बर्फबारी को देखते हुए अक्टूबर 1951 में चुनाव करवा दिए गए थे. उस समय 34 साल के रहे मास्टर श्याम सरन नेगी ने सबसे पहले मतदान किया था. 1 जुलाई 1917 को उनका जन्म ज़िले के कल्पा नामक गांव में हुआ था.
शिमला: भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में कल्पा स्थित उनके आवास पर शनिवार सुबह निधन हो गया. वह 106 वर्ष के थे.
नेगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ रिकांगपिओ के पोवारी में सतलुज नदी के तट पर किया गया. इस दौरान पवारी स्थित श्मशान घाट पर उनके बेटे चंद्र प्रकाश ने मुखाग्नि दी.
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई 1917 को जिला किन्नौर के कल्पा में जन्मे श्याम सरन नेगी ने जब पहली बार अपने मत का प्रयोग किया था तो उसमें वह बतौर अध्यापक सेवाएं दे रहे थे. उनकी ड्यूटी भी चुनावों में लगी हुई थी.
भारत के स्वतंत्र होने के बाद पहले आम चुनाव फरवरी 1952 में होने थे. हालांकि जिला किन्नौर में उस मौसम में बर्फबारी को देखते हुए 5 माह पहले ही अक्टूबर 1951 में चुनाव करवा दिए गए थे. उस समय 34 साल के रहे श्याम सरन नेगी ने सबसे पहले मतदान किया था और देश के पहले मतदाता बन गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1951 के बाद से नेगी ने अब तक सभी लोकसभा, विधानसभा व पंचायती राज चुनावों में अपना मत का प्रयोग किया था और लोगों को मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी करते थे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्विटर पर नेगी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि नेगी ने कुछ दिन पहले खराब स्वास्थ्य के बावजूद अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और यह बात उन्हें हमेशा भावुक करेगी.
किन्नौर के उपायुक्त आदिब हुसैन सादिक ने कहा कि नेगी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. उपायुक्त ने दो दिन पहले नेगी के वोट देने के बाद उनके आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया था.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि नेगी निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर थे और जिले के चुनाव अधिकारी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘आजद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी के निधन की खबर मिलने से दुखी हूं. अपने कर्तव्य का पालन करते हुए उन्होंने डाक मत-पत्र के जरिये दो नवंबर को 34वीं बार मतदान किया था. यह बात मुझे हमेशा भावुक करेगी.’
स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता और हमारे किन्नौर जिला से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें।
शोकग्रस्त परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
ॐ शांति! pic.twitter.com/JzFXrtyeUH
— Jairam Thakur 🇮🇳 (@jairamthakurbjp) November 5, 2022
निर्वाचन आयोग ने नेगी के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनकी लोकतंत्र में बहुत आस्था थी.
आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘वह न केवल स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता थे, बल्कि लोकतंत्र में अटूट आस्था रखने वाले व्यक्ति भी थे. भारत निर्वाचन आयोग श्याम सरन नेगी के निधन पर शोक जताता है. हम राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा के बहुत आभारी हैं.’
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के गौरव और आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी को सलाम करता है. नेगी 1951 से लगातार मतदान करते रहे. दो नवंबर को भी निर्वाचन आयोग द्वारा घर से मतदान की सुविधा लेकर वह अपना फर्ज अदा कर गए. नेगी की यह कर्तव्य निष्ठा युवा मतदाताओं के लिए एक मिसाल होनी चाहिए.’
ECI salutes Sh Shyam Negiji, HP’s pride & Independent India’s first voter. श्री नेगी १९५१ से लगातार मतदान करते रहे।2 नवंबर को भी @ECISVEEP द्वारा घर से voting की सुविधा लेकर,अपना फर्ज अदा कर गए। श्री नेगी की यह कर्तव्य निष्ठा,युवा मतदाताओं के लिए एक मिसाल होनी चाहिए।@hpelection pic.twitter.com/StBr6gibM1
— Rajiv kumar (@rajivkumarec) November 5, 2022
निर्वाचन आयोग ने ट्वीट किया, ‘नेगी ने लाखों लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और अपने निधन से पहले दो नवंबर को डाक मत-पत्र के जरिये हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोट डाला था.’
आयोग ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता ही नहीं, लोकतंत्र में असाधारण आस्था रखने वाले व्यक्ति. निर्वाचन आयोग ने श्याम सरन नेगी के निधन पर शोक व्यक्त करता है. हम राष्ट्र के लिए उनकी सेवा के लिए सदा आभारी हैं.’
Not just first voter of Independent India,but a man with exceptional faith in #democracy.
ECI mourns the demise of Shri Shyam Saran Negi. We are eternally grateful for his service to the Nation. https://t.co/IdmJFXXhFf
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) November 5, 2022
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने भी नेगी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
भाजपा ने कहा, ‘भाजपा स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी के निधन पर गहरा दुख एवं संवेदनाएं व्यक्त करती है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.’
मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जबकि आठ दिसंबर को मतगणना की जाएगी.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)