जम्मू कश्मीर: फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा की

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला कहा कि अब नई पीढ़ी को ज़िम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा.

/
Srinagar: Jammu and Kashmir National Conference President Farooq Abdullah during an interview with PTI, in Srinagar, on Monday. (PTI Photo/S Irfan) (Story No DEL34) (PTI5_21_2018_000111B)
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला. (फोटो: पीटीआई)

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला कहा कि अब नई पीढ़ी को ज़िम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है. अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा.

Srinagar: Jammu and Kashmir National Conference President Farooq Abdullah during an interview with PTI, in Srinagar, on Monday. (PTI Photo/S Irfan) (Story No DEL34) (PTI5_21_2018_000111B)
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला. (फोटो: पीटीआई)

श्रीनगर: वरिष्ठ नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि अब नई पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है.

व्यापक स्तर पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि 85 वर्षीय अब्दुल्ला पार्टी संरक्षक की भूमिका निभाएंगे और उनके बेटे एवं पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अब इसके नए प्रमुख बन सकते हैं.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा. पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा. अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस जिम्मेदारी को संभाले.’

लोकसभा के सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है. यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है.’

फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1983 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष बने थे. अगस्त 1981 से कार्य शुरू करने के बाद वह सिर्फ एक कार्यकाल (2002 से 2009) को छोड़कर लगातार अध्यक्ष पद पर रहे थे. 2002 से 2009 के बीच उन्होंने पार्टी के नेतृत्व को बेटे उमर अब्दुल्ला को सौंप दिया था.

अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

जम्मू कश्मीर के सबसे पुराने राजनीतिक दल नेशनल कॉन्फ्रेंस ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पद छोड़ने की घोषणा कर दी है.

पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर ने अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की. चुनाव पांच दिसंबर को होगा, जो पार्टी संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की जयंती भी है.

अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक दिसंबर है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि 85 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी अध्यक्ष पद से हटने के अपने फैसले के बारे में अपने सहयोगियों को सूचित कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ साथियों की लाख कोशिशों के बावजूद वह इस बात पर अड़े थे कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं करेंगे.

आगे कहा गया, अचानक की गई इस घोषणा के आलोक में, जिसने सभी को चौंका दिया है, पार्टी संविधान के अनुसार महासचिव को पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनाव कराने का काम सौंपा गया है, जो 5 दिसंबर को संपन्न होगा. तब तक वह अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अब्दुल्ला ने ‘महसूस किया कि यह पार्टी के दिन-प्रतिदिन की जिम्मेदारियों को किसी और को सौंपने का उपयुक्त समय है’.

इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला मुख्यधारा के गठबंधन, पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन पीएजीडी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे, जो अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने खिलाफ एक चुनौती पेश करने के उद्देश्य से एक साथ आए थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)