कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री वोट करने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोडशो करते हैं. चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि उसे कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर सवाल खड़ा किया है.
नई दिल्ली/अहमदाबाद: कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में मतदान के समय रोडशो किया जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
मीडिया में जारी की गई तस्वीरों में प्रधानमंची मोदी मतदान केंद्र जाने के लिए कुछ दूरी तक टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सड़क के किनारे समर्थक नजर आ रहे हैं. कई तस्वीरों में मोदी हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह दावा भी किया कि चुनाव आयोग चुप है, क्योंकि वह डरा हुआ है.
उन्होंने यह भी कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के ऐसे मामलों को लेकर कांग्रेस कानूनी कदम उठाने को लेकर चर्चा कर रही है.
Ahmedabad, Gujarat | Prime Minister Narendra Modi greets people on his way to Nishan Public school, Ranip to cast his vote for Gujarat Assembly elections.#GujaratElections pic.twitter.com/vndeh2DWAX
— ANI (@ANI) December 5, 2022
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सबकी हैं, लेकिन जो सच है, उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है.
कांग्रेस नेता खेड़ा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘किसी भी व्यक्ति की वोट की कीमत उतनी ही होती है, जितनी प्रधानमंत्री के वोट की होती है. प्रधानमंत्री वोट करने के लिए निकलते हैं तो ढाई घंटे का रोडशो करते हैं. चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि उसे कुछ सुनाई और दिखाई नहीं देता.’
उन्होंने दावा किया, ‘बड़ा अफसोस होता है कि चुनाव आयोग आंख मूंदकर बैठा हुआ है. यह आचार संहिता का उल्लंघन का मामला है. ऐसा लगातार किया जा रहा है. हमें उम्मीद थी कि चुनाव आयोग कोई संज्ञान लेगा. लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे विधायक कांतिभाई खराड़ी लिखकर देते हैं कि उन्हें सुरक्षा चाहिए. रविवार (4 दिसंबर) रात में उन पर हमला होता है और वह किसी तरह बचते हैं. चुनाव आयोग चुप रहता है. चुनाव में प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के इस्तेमाल को लेकर हमने चुनाव आयोग का रुख किया, लेकिन चुनाव आयोग चुप रहा. क्या चुनाव आयोग की तरफ से भाजपा को नोटिस गया?’
खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या हो रही है और इसमें प्रधानमंत्री शामिल हैं.’
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी को माफ नहीं किया जा सकता.
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘रोडशो वाले मामले पर हम चर्चा कर रहे हैं. हम इसे बड़े स्तर पर उठाएंगे. हम देखेंगे कि क्या कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं.’
खेड़ा ने आरोप लगाया कि रोड शो को ‘सभी चैनलों द्वारा मुफ्त में लाइव कवर किया गया’.
उन्होंने पूछा, ‘क्या यह विज्ञापन नहीं है? क्या आपको भाजपा से इसके लिए पैसा नहीं लेना चाहिए. आप इसे मुफ्त में क्यों कर रहे हैं?’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘हम विभिन्न स्तरों पर चुनाव आयोग को इस बारे में अवगत कराया है. गुजरात और दिल्ली में हर दूसरे या तीसरे दिन हमने इस तरह के कुछ मामलों की जानकारी दी है, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग दबाव में है.’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी इस मुद्दे को उठाया. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा नेता वीवीआईपी है, जो उचित प्रक्रिया के डर के बिना कुछ भी कर सकते थे.
एनडीटीवी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘चुनाव के दिन रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है, लेकिन उनके लिए यह माफ किया जा सकता है. यह बुनियादी अंतर है.’
गुजरात विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 93 सीट पर 61 प्रतिशत मतदान
इस बीच गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को औसतन 60.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी.
इन निर्वाचन क्षेत्रों में 2017 के चुनाव में करीब 70 प्रतिशत मतदान हुआ था.
गुजरात की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. भारती ने कहा कि हिंसा की कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीट पर मतदान हुआ, जहां मुकाबले में 833 उम्मीदवार हैं.
इसके साथ ही गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीट के लिए मतदान पूरा हो गया है और मतगणना आठ दिसंबर को होगी. इस बार पहले चरण में एक दिसंबर को 89 विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ, जहां 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था.
भारती ने संवाददाताओं से कहा कि मेहसाणा जिले के तीन गांवों के छह मतदान केंद्रों पर करीब 5,000 मतदाताओं ने स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान नहीं किया.
निर्वाचन आयोग ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में 93 सीट पर औसतन मतदान 60.94 प्रतिशत हुआ. इन 93 सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 69.99 प्रतिशत मतदान हुआ था. गुजरात में पांच साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में 68.41 प्रतिशत मतदान हुआ था.
निर्वाचन आयोग ने कहा कि साबरकांठा जिले में सबसे अधिक 68.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बनासकांठा में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, महिसागर में 54.26 प्रतिशत और अहमदाबाद जिले में 55.21 प्रतिशत हुआ. वडोदरा में 63.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दाहोद जिले की फतेपुरा सीट और गांधीनगर जिले की कलोल सीट पर विभिन्न गुटों के बीच झड़प हो गई. उन्होंने कहा कि पंचमहल जिले में कांग्रेस उम्मीदवार प्रभातसिंह चौहान के एक वाहन में तोड़फोड़ की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा समेत अन्य ने 182 सदस्यीय विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान किया.
दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानिप क्षेत्र के निशान हाईस्कूल में एक मतदान केंद्र पर सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. प्रधानमंत्री की 100 वर्षीय मां हीराबा मोदी ने भी गांधीनगर जिले के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद शहर के नारनपुरा इलाके में एक नगरपालिका केंद्र में अपना वोट डाला.
‘आप’ की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार गढ़वी ने यहां घुमा इलाके के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. वह देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया सीट से आप के उम्मीदवार हैं, जहां एक दिसंबर को पहले चरण में मतदान हुआ था.
दूसरे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा भाजपा नेता हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर तथा कांगेस नेता जिग्नेश मेवाणी भी उम्मीदवार हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)