हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 34 और कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है. बहुमत का आंकड़ा 35 है.

/
(फोटो: पीटीआई)

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 34 और कांग्रेस 33 सीटों पर आगे है. बहुमत का आंकड़ा 35 है.

(फोटो: पीटीआई)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरु हुई.

मतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे आरंभ हुई, जबकि ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में दर्ज वोटों की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू हुई.

शुरुआती रुझानों में 68 सीटों की विधानसभा में 34 सीटों पर सत्तारूढ़ भाजपा बढ़त बनाए हुए है, हालांकि कांग्रेस भी 33 सीटों पर बढ़त के साथ मुकाबले में बनी हुई है. कांटे के इस मुकाबले में बहुमत के लिए 35 सीटों की जरूरत है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हर पांच वर्ष में सत्ता परिवर्तन होता रहा है. भाजपा इस कड़ी को तोड़ने के प्रयास में है.

वह सत्ता पर अपनी पकड़ कायम रखने की उम्मीद कर रही है. वहीं, कांग्रेस के लिए हिमाचल में जीत अपने पुनरुद्धार के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में उसने चुनाव में केवल हार का सामना किया है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है, लेकिन वह मुकाबले में कहीं नजर नहीं आ रही है.

बहरहाल, मतगणना के परिणाम से ही स्पष्ट होगा कि हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल पर राज बदलने का रिवाज कायम रहेगा या नहीं.

68 निर्वाचन क्षेत्रों में 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व भाजपा प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं.

हिमाचल में 12 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में करीब 76.44 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)