उपचुनाव नतीजे: मैनपुरी में डिंपल यादव आगे, रामपुर में भी समाजवादी पार्टी को बढ़त

देश के पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर भाजपा पिछड़ गई है. वहीं, बिहार की कुढ़नी सीट पर जदयू, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में कांग्रेस, ओडिशा के पदमपुर में बीजद और राजस्थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस आगे है.

//
(फोटो साभार: ट्विटर)

देश के पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझानों में उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर भाजपा पिछड़ गई है. वहीं, बिहार की कुढ़नी सीट पर जदयू, छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में कांग्रेस, ओडिशा के पदमपुर में बीजद और राजस्थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस आगे है.

(फोटो साभार: ट्विटर)

नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ गुरुवार को पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों की भी घोषणा होनी है.

इनमें उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटें खतौली और रामपुर एवं एक लोकसभा सीट मैनपुरी शामिल हैं. इनके अलावा बिहार की कुढ़नी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रताप पुर, ओडिशा की पद्मपुर और राजस्थान की सरदार शहर विधानसभा सीटें शामिल हैं.

मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर सपा मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैदान में उतारा था. वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रघुराज सिंह शाक्य को उम्मीदवार बनाया था.

अमर उजाला के मुताबिक, मुलायम सिंह और सपा के इस गढ़ में डिंपल अब तक के आए रुझानों में 20 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं.

आठ बजे शुरु हुई मतगणना में अब तक नौ चरणों की गिनती हो चुकी है, जिनमें डिंपल यादव को 39,883 और भाजपा के रघुराज को 17,030 वोट मिले हैं. डिंपल 22,853 मतों की भारी बढ़त बनाए हुए हैं.

मैनपुरी सीट मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी.

वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान के भड़काऊ भाषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद खाली हुई रामपुर विधानसभा सीट पर भी सपा बढ़त बनाए हुए है, हालांकि अब तक ते रुझान कांटे का मुकाबला बता रहे हैं. अमर उजाला के मुताबिक, तीसरे चरण की मतगणना तक सपा उम्मीदवार आसिम राजा ने भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना पर 3,224 वोटों की बढ़त बना रखी है.

वहीं,अमर उजाला के मुताबिक, यूपी की एक अन्य विधानसभा सीट खतौली पर गठबंधन उम्मीदवार राष्ट्रीय लोक दल के मदन भैया ने भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी पर चार हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना रखी है.

यूपी की उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर भाजपा पिछड़ गई है.

वहीं, निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार की कुरहानी विधानसभा सीट पर जनता दल(यू), छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर कांग्रेस, ओडिशा की पद्मपुर सीट पर बीजू जनता दल (बीजद) और राजस्थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.

राजस्थान और छत्तीसगढ़ की सीटों पर भाजपा तीसरे स्थान पर खिसक गई है.