हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझानों में कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा 27 सीटों पर आगे है और एक सीट पर उसे जीत मिल गई है. 3 सीट पर निर्दलीय भी बढ़त बनाए हुए हैं.
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, रुझानों में शुरुआती बढ़त के बाद सत्तारूढ़ भाजपा पिछड़ गई है और कांग्रेस की बढ़त बहुमत के आंकड़े के पार हो गई है. जिससे इन संभावनाओं को बल मिल रहा है कि हर पांच साल में राज्य में सत्ता परिवर्तन का रिवाज इस बार भी कायम रहेगा.
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 37 और भाजपा 27 सीटों पर आगे है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. जबकि, एक सीट भाजपा ने जीत ली है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सिराज विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर ली है.
उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार चेतराम को करीब 32,000 मतों से शिकस्त दी है.
उन्हें कुल 43,711 मत मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार के खाते में महज 11,923 मत आए.
आम आदमी पार्टी फिलहाल किसी भी सीट पर आगे नहीं है.
मत प्रतिशत की बात करें तो भाजपा और कांग्रेस के बीच बिल्कुल कांटे का मुकाबला नज़र आता है. भाजपा को अब तक की मतगणना में 43.31 फीसदी और कांग्रेस को 43.30 फीसदी मत मिले है. वहीं, आम आदमी पार्टी को केवल 1.07 फीसदी मत मिले हैं और वह मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में विफल रही है.
आगे चल रहे उम्मीदवारों में दरंग से भाजपा के पूरन चंद, जुब्बल कोटखाई से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा, मंडी सदर से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा और किन्नौर से विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी शामिल हैं.
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री हरोली विधानसभा सीट से आगे हैं तो ठियोग विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर तथा धर्मशाला से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा आगे हैं.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी डलहौजी विधानसभा सीट से पीछे चल रही हैं तो कांग्रेस नेता कौल सिंह दरंग से पीछे हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपनी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि वह 68 में से 40 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.
हिमाचल की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए चुनावों की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है.
हिमाचल में 59 स्थानों पर वोटों की गिनती की जा रही है. इन चुनावों में 76.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. हिमाचल में कुल 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है, जिनमें 24 महिलाएं और 99 निर्दलीय शामिल हैं.
पहले 30 मिनट में डाक मतपत्रों की गिनती हुई, जिसके बाद साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज वोटों की गणना आरंभ की गई.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)