शिवानंद तिवारी ने कहा, नीतीश सरकार घोटालों का रिकॉर्ड बना रही है. धान ख़रीद घोटाला, गर्भाशय घोटाला, मेधा घोटाला, दलित छात्रवृत्ति घोटाला, सृजन घोटाला और अब महादलित मिशन घोटाला.
नई दिल्ली: बिहार महादलित विकास मिशन में कथित घोटालों पर हुई कार्रवाई संबंधी खबर का हवाला देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. दूसरी ओर, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी नीतीश पर हमला बोला है. तिवारी ने एक बयान में कहा कि नीतीश सरकार टालों का रिकॉर्ड बना रही है.
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘नीतीश जी कैसे मुख्यमंत्री हैं, हर दूसरे दिन इनकी नाक के नीचे घोटाले होते रहते हैं. ईमानदारी का चोला ओढ़कर घोटाले करवाते रहते हैं दलितों के विकास के करोड़ों रुपये डकार गए.’
उक्त खबर के मुताबिक, महादलित विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग और सुविधाएं देने के नाम पर हुए घोटाले में दो वर्तमान आईएएस और दो पूर्व आईएएस आधिकारियों समेत 10 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. महादलितों के विकास के लिए सरकार ने 2007 में महादलित विकास मिशन का गठन किया था. इसमें गलत आंकड़े और गलत खर्च दिखाकर करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ है.
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, ‘शिवानंद तिवारी ने एक बयान में कहा कि नीतीश सरकार घोटालों का रिकॉर्ड बना रही है. धान ख़रीद घोटाला, गर्भाशय घोटाला, मेधा घोटाला, दलित छात्रों की छात्रवृत्ति का घोटाला, सृजन घोटाला और अब महादलित मिशन में घोटाला. ये घोटाले उजागर हुए हैं. और न जाने कितने घोटाले उजागर होने के इंतजार में होंगे.’
शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘हर घोटाला उजागर होने के बाद नीतीश कुमार का रटा-रटाया वक्तव्य होता है, ‘जांच का आदेश दे दिया गया है, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे, फिर कुछ अंतराल के बाद नया घोटाला सामने आ जाता है. बिहार के प्रशासनिक तंत्र में भ्रष्टाचार का घुन लग गया है, जहां हाथ डालिए वहीं पोल मिलता है. नीतीश कुमार का रुतबा और इक़बाल लगभग समाप्त हो गया है.’
एक अन्य ट्विट में तेजस्वी ने लिखा, ‘ज़हरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी को सम्मान सहित नीतीश जी ने सीएम आवास पर बुलाकर सम्मानित किया. आरोपी जदयू का प्रखंड अध्यक्ष भी है. ठोंको ताली शराबबंदी के नाम पर.’
कुछ समय पहले तक नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव इन दिनों नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं. एक शराब माफिया के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर सामने आने पर भी उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अंतरात्मा सुविधानुसार जागती है जैसे ज़हरीली शराब का यह माफ़िया उनके ड्रॉइंग रूम तक पहुंच गया और ‘छवि’ कुमार को पता ही नहीं चला. है ना आश्चर्यजनक?’
राजद नेता तथा लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी राज्य की पूर्ववर्ती जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. फिलहाल जदयू अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सत्ता संभाल रही है.
तेजस्वी ने ट्विटर पर एक लिंक साझा किया जिसमें कहा गया है कि महादलित विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग और सुविधाएं देने के नाम पर हुए कथित घोटाले में कार्रवाई करते हुए विभाग के कुछ मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.