भारत ने बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 विश्वकप जीता

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

विजेता भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम. (फोटो साभार: फेसबुक)

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

विजेता भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम. (फोटो साभार: फेसबुक)

नई दिल्ली: कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से हराकर लगातार तीसरे ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

शनिवार (17 दिसंबर) को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

हालांकि, भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती दो विकेट उसने 4 ओवर के भीतर महज 29 रनों पर गंवा दिए, लेकिन इसके बाद अजय और सुनील अंत तक क्रीज पर डटे रहे और दोनों अपने-अपने शतक पूरे करते हुए तीसरे विकेट के लिए 248 रनों की नाबाद साझेदारी की.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस दौरान 40 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अजय को एक जीवनदान भी मिला, जब डीप में उनका कैच छोड़ दिया गया.

इसके बाद सुनील ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा शतक चौके के साथ पूरा किया, जबकि अजय पारी के आखिरी ओवर में अपने शतक तक पहुंचे.

सुनील ने इस दौरान 63 गेंदों पर नाबाद 136 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 24 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं, अजय ने 50 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 100 रन बनाए.

278 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सलमान और कप्तान मोहम्मद अशीकुर रहमान ने पारी की सधी हुई शुरुआत की, लेकिन बाउंड्री नहीं बटोर पाए. बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट पारी के नौवें ओवर में 56 रन के कुल योग पर गंवाया. बांग्लादेशी कप्तान रहमान 21 रन बनाकर ललित मीणा के शिकार बने.

दूसरे छोर पर सलमान ने स्कोर को आगे बढ़ाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन सधी हुई भारतीय गेंदबाजी के सामने वे नाकाफी साबित हुए. भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी से बांग्लादेश के लिए रन रेट बढ़ता गया और बल्लेबाजी दबाव में आ गई.

बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सका. टीम के लिए सलमान ने सबसे ज्यादा नाबाद 77 रन बनाए.

बल्लेबाजी के अलावा सलमान ने चौथे ओवर में भारतीय टीम को दो झटके दिए. उन्होंने एक रन के अंदर वेंकारेश्वर और ललित मीणा को चलता किया. रमेश और रेड्डी ने इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर क्षेत्र में रन बनाए. रेड्डी को इस दौरान 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला.

सलमान ने आबिद के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और आरिफ उल्ला के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने अपना अर्द्धशतक भी पूरा किया. आबिद ने 18 रन और आरिफ उल्ला ने 22 रन की पारी खेली.

सलमान 65 गेंदों पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे. वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. उन्होंने सात पारियों में 425 रन बनाए.

विश्वकप का मेजबान भारत पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहा. अजेय रहने वाली भारतीय टीम को पुरस्कार में तीन लाख रुपये मिले, जबकि बांग्लादेश को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार मिला.

सुनील को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया और साथ ही बी3 श्रेणी में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का भी खिताब मिला.

वहीं, अजय को बी2 श्रेणी में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब के लिए चुना गया. बांग्लादेश के मोहम्मद महमूद रशीद को बीए1 श्रेणी में मैन ऑफ द सीरिज चुना गया.

गौरतलब है कि यह ब्लाइंड क्रिकेट का तीसरा टी-20 विश्वकप था. इससे पहले 2012 और 2017 में हुए दोनों विश्वकप भी भारत ने ही जीते थे.

भारत विश्व में ब्लाइंड क्रिकेट की एकमात्र टीम है, जिसने ब्लाइंड क्रिकेट के तीनों बड़े खिताब (टी-20 विश्व कप, एकदिवसीय विश्व कप और एशिया कप) अपने नाम किए हैं.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)