भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का भड़काऊ भाषण, कहा- हिंदू आत्मरक्षा के लिए घर में चाकू की धार तेज़ रखें

बीते 25 दिसंबर को कर्नाटक के शिवमोगा शहर में हुए सम्मेलन के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र से उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर. (फोटो: पीटीआई)

बीते 25 दिसंबर को कर्नाटक के शिवमोगा शहर में हुए सम्मेलन के दौरान हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र से उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है.

प्रज्ञा सिंह ठाकुर. (फोटो: पीटीआई)

शिवमोगा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता एवं सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ‘हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या’ की घटनाओं के मद्देनजर कहा है कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद ठाकुर ने एक विवादास्पद बयान देते हुए समुदाय के सदस्यों से ‘अपने घरों में चाकुओं को धारदार’ बनाने को कहा, क्योंकि ‘सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार’ है.

ठाकुर ने कहा, ‘उनकी जिहाद की परंपरा है. यदि कुछ नहीं है, तो वे ‘लव जिहाद’ करते हैं. यदि वे प्रेम भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं. हम (हिंदू) भी प्रेम करते हैं, हम भगवान से प्रेम करते हैं, संन्यासी अपने प्रभु से प्रेम करता है.’

उन्होंने रविवार (25 दिसंबर) को कर्नाटक के शिवमोगा शहर में ‘हिंदू जागरण वेदिके’ के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक समारोह में कहा, ‘संन्यासी कहते हैं कि ईश्वर द्वारा बनाई गई इस दुनिया में सभी अत्याचारियों और पापियों का अंत करो, अन्यथा प्रेम की सच्ची परिभाषा यहां नहीं बचेगी. तो लव जिहाद में शामिल लोगों को उसी तरह जवाब दो. अपनी बेटियों की रक्षा करो, उन्हें सही मूल्य सिखाओ.’

उन्होंने शिवमोगा के हर्ष समेत हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए लोगों से कहा कि वे आत्मरक्षा के लिए ‘अपने घरों में धारदार चाकू’ रखें.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ठाकुर ने कहा कि सब्जियां काटने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला चाकू भी ‘दुश्मनों के सिर’ काट सकता है.

ठाकुर ने कहा, ‘अपनी बेटियों को सुरक्षित रखें. अपने घरों में हथियार रखें. यदि और कुछ नहीं है, तो कम से कम सब्जियों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले चाकू की धार तेज कर दें. मैं इसे स्पष्ट रूप से कह रही हूं. उन्होंने हिंदू बहादुरों, बजरंग दल, भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चाकुओं का इस्तेमाल किया है. सब्जियों को काटने के लिए इस्तेमाल होने वाले चाकुओं को भी हमें धारदार रखना चाहिए. हम नहीं जानते कि कब और कौन सी स्थिति आ जाए. अगर हमारी सब्जियां अच्छे से काटी जाएंगी तो हमारे दुश्मनों के सिर और मुंह भी अच्छे से कटेंगे.’

भोपाल सांसद ठाकुर ने कहा कि देश या घर पर किसी भी हमले का जवाब देना उनका ‘कर्तव्य’ है.

उन्होंने कहा, ‘सभी को आत्मरक्षा का अधिकार है. अगर कोई हमारे घर और देश में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है तो उसका जवाब देना हमारा कर्तव्य है.’

उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में नहीं पढ़ाने की सलाह दी और कहा, ‘ऐसा करके आप अपने लिए वृद्धाश्रमों के द्वार ही खोलेंगे.’

ठाकुर ने कहा, ‘ऐसा करके (मिशनरी संस्थानों में बच्चों को पढ़ाकर) बच्चे आपके एवं आपकी संस्कृति के नहीं रहेंगे. वे वृद्धाश्रमों की संस्कृति में पले-बढ़ेंगे और स्वार्थी बन जाएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘अपने घर में पूजा कीजिए, अपने धर्म और शास्त्रों के बारे में पढ़िए और अपने बच्चों को इनके बारे में बताइए, ताकि बच्चे हमारी संस्कृति एवं मूल्यों को जान सकें.’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोमवार को प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘गोली मारो से चाकू मारो तक. भाजपा नेताओं का काम सिर्फ नफ़रत बांटो.’

इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मांग की है कि भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ इस बयान के लिए देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए.

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि केंद्र को अब देशद्रोह का मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि ठाकुर ने लोगों को ‘हिंसा के लिए उकसाया’ है.

उन्होंने दावा किया, ‘अपने हाथ में बम रखने के बाद अब वह चाकू की बात कर रही है. भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और प्रज्ञा सिंह ठाकुर की हरकतें एक जैसी हैं.’

ठाकुर 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी हैं.

29 सितंबर, 2008 को उत्तरी महाराष्ट्र के एक सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील शहर मालेगांव में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में रखे बम में विस्फोट के बाद छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हो गए थे.

प्रज्ञा ठाकुर की इस टिप्पणी के बारे में संपर्क किए जाने पर मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि ठाकुर एक लड़की के परिवार से मिलने गई थीं, जिसकी नृशंस हत्या कर दी गई थी.

उन्होंने कहा, ‘हम देखते हैं कि देश में कई जगहों पर हमारी बेटियों और बहनों को अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है और ‘लव जिहाद’ की खातिर उनके टुकड़े किए जा रहे हैं. ठाकुर का बयान किसी धर्म से संबंधित नहीं है, बल्कि आत्मरक्षा के लिए सभी बहन-बेटियों की मानसिक शक्ति से जुड़ा है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)