दिल्ली के वृद्धाश्रम में आग लगने से दो महिलाओं की मौत

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित एक वृद्धाश्रम में हुई घटना. पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है और घटना की जांच जारी है. दक्षिणी दिल्ली में यह पिछले एक हफ्ते में आग लगने की दूसरी घटना है. इससे पहले 29 दिसंबर को संगम विहार इलाके में तीन मंज़िला एक इमारत में मौजूद दुकानों में आग लग गई थी.

New Delhi: Police personnel guard outside a nursing home where a fire broke out in Greater Kailash area, in New Delhi, Sunday, Jan. 1, 2023. (PTI Photo/Kamal Singh) (PTI01_01_2023_000037B)

दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित एक वृद्धाश्रम में हुई घटना. पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है और घटना की जांच जारी है. दक्षिणी दिल्ली में यह पिछले एक हफ्ते में आग लगने की दूसरी घटना है. इससे पहले 29 दिसंबर को संगम विहार इलाके में तीन मंज़िला एक इमारत में मौजूद दुकानों में आग लग गई थी.

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 स्थित वृद्धाश्रम, जहां पर आग लगी थी. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में एक वृद्धाश्रम में रविवार सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायलों को बचा लिया गया है. आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी.

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ‘अंतरा केयर फॉर सीनियर्स’ नामक अस्पताल और वृद्धाश्रम में आग लगने की सूचना सुबह पांच बजकर 14 मिनट पर मिली.

अग्निशमन विभाग ने कहा कि दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर सुबह 6:50 बजे तक काबू पा लिया गया.

आग बुझाने के अभियान में सहयोग देने वाली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दो-तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझाने के बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की तो तीसरी मंजिल पर दो जले हुए शव मिले.

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, मृतकों की पहचान 86 वर्षीय कंचन अरोड़ा और 92 साल की कमल के रूप में की गई है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि मृतकों के शवों की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक प्रयोगशाला की टीम को मौके पर बुलाया गया है.

उन्होंने बताया कि घटना में झुलसे एक वरिष्ठ नागरिक को मैक्स अस्पताल साकेत में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 अन्य बुजुर्गों को अंतरा केयर की ओखला शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया है.

चौधरी ने कहा कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकी है और घटना की जांच जारी है.

दक्षिणी दिल्ली में यह पिछले एक हफ्ते में आग लगने की दूसरी घटना है. इससे पहले बृहस्पतिवार (29 दिसंबर) को आधी रात के बाद संगम विहार इलाके में तीन मंजिला एक इमारत में मौजूद दुकानों में आग लग गई थी.

पुलिस ने कहा था कि आग के कारण पूरी इमारत में धुआं भर गया था और पहली व दूसरी मंजिल पर रहने वाले परिवारों को सीढ़ियों की मदद से बचाया गया था. इस घटना में 14 लोगों को इमारत से सुरक्षित निकाला गया था और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)