बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गए. युवती का शव नग्न हालत में मिलने पर उसके साथ बलात्कार का आरोप भी लगाया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है.
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और उनके शव को सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया.
पुलिस ने बताया कि युवती का शव करीब आधे घंटे बाद मिल सका. घटना के सिलसिले में मारुति बलेनो में यात्रा कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, कंझावला थाने (रोहिणी जिला) में तड़के 3:24 बजे पर सूचना मिली कि कुतुबगढ़ इलाके की ओर जा रही एक कार से एक शव फंसा हुआ है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता का पैर कार के एक पहिये में फंस गया और उसे करीब चार किलोमीटर तक घसीटा गया.
इस बीच, युवती का निर्वस्त्र शव और उसके टूटे पैर का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ. समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ स्वतंत्र रूप से वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर सकती.
फुटेज में यह भी दावा किया गया है कि युवती से बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने इसे एक दुर्घटना बताया.
हालांकि पुलिस ने इसे बलात्कार की घटना बताने वाली खबरों को झूठा करार दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘मामले को बलात्कार और हत्या की घटना बताकर झूठी और फर्जी खबरें प्रसारित हो रही हैं.’
दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में गलत तरीके से कहा जा रहा है कि मामले में आईपीसी की धारा 302/376 लगाई गई है. अभी पोस्टमॉर्टम होना बाकी है. पोस्टमॉर्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Some media reports are wrongly stating that 302/376 IPC has been invoked in Khanjawala case. It is pertinent to mention that autopsy is yet to be conducted. Further action will be taken after the post-mortem is done: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 2, 2023
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, युवती की पहचान अंजलि सिंह के रूप में हुई है. वह एक इवेंट ऑर्गनाइजर थीं और उस समय काम से लौट रही थीं.
पुलिस ने कहा कि घटना के बाद आरोपियों ने कथित तौर पर युवती के शव को कार के के नीचे से निकाल दिया और मौके से फरार हो गए थे.
पांचों आरोपियों की पहचान ग्रामीण सेवा ऑटो चलाने वाले दीपक खन्ना (26 वर्ष), उत्तम नगर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में काम करने वाले अमित खन्ना (25 वर्ष), कनॉट प्लेस में स्पेनिश संस्कृति केंद्र में काम करने वाले कृष्ण (27 वर्ष), एक सैलून में हेयर ड्रेसर मिथुन (26 वर्ष) और सुल्तानपुरी के एक राशन डीलर मनोज मित्तल (27 वर्ष) के रूप में हुई.
मामले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को नहीं पता था कि टक्कर के बाद युवती का शव उनकी कार में फंस गया है. उन्होंने बताया कि बाद में जब उन्हें इसका पता चला तो वे डर गए और शव को कार से हटाने के बाद फरार हो गए.
पुलिस ने कहा कि कार चालक शराब के नशे में था या नहीं, इसकी जांच के लिए उसके खून के नमूने को लिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि युवती विवाह समारोह एवं अन्य आयोजनों के लिए पार्ट टाइम काम करती थी. उन्होंने बताया कि जब यह घटना हुई, तब वह ऐसे ही एक समारोह से घर लौट रही थी.
#WATCH | Delhi: People gather to protest outside Sultanpuri Police station regarding the death of a woman who died after she was dragged for a few kms by a car that hit her in Sultanpuri area on January 1. pic.twitter.com/bsCwONThsF
— ANI (@ANI) January 2, 2023
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे नए साल की पूर्व संध्या पर मुरथल गए थे, लेकिन भीड़ होने के कारण जल्द ही लौट आए. उन्होंने कहा कि जब वे वापस आ रहे थे, कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी.’
अधिकारी के अनुसार, ‘आरोपियों का दावा है कि उन्हें लगा कि दुर्घटना के बाद युवती उठकर चली गई. चालक का कहना था कि लेन संकरी थी, जिससे हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि लगभग 4 किमी तक ड्राइव करने के बाद उन्हें लगा कि कार के नीचे कुछ घसीट रहा है और वे नीचे उतर गए. युवती के पैर पिछले टायर में फंस गए थे. उसकी पीठ की त्वचा पूरी तरह से छिल गई थी.’
इस बीच, युवती की मां ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘रात करीब 9 बजे मेरी उससे बातचीत हुई और उसने कहा कि वह 3-4 बजे तक लौट आएगी. वह शादियों के लिए इवेंट प्लानर का काम करती थी. सुबह मुझे पुलिस का फोन आया और हादसे की जानकारी दी गई. मुझे पुलिस स्टेशन ले जाया गया और इंतजार कराया गया.’
Section 304 of IPC has also been added in the FIR so that the accused does not get bail easily: Harendra Kumar Singh, DCP Outer District
— ANI (@ANI) January 2, 2023
उन्होंने कहा, ‘जब मेरा भाई पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो उसे मेरी बेटी की मौत के बारे में बताया गया. मेरे भाई ने मुझे इसके बारे में बताया.’
उन्होंने कहा, ‘मेरी बेटी हमारे परिवार में अकेली कमाने वाली सदस्य थी. उसने इतने सारे कपड़े पहने हुए थे लेकिन उसके शव पर एक भी कपड़े का टुकड़ा नहीं था, यह किस तरह का हादसा था.’
इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस को समन जारी किया है.
मालीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़के नशे में उसकी स्कूटी को कार से टक्कर मार कर कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. यह मामला बहुत खतरनाक है. मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूं. पूरा सच सामने आना चाहिए.’
#Kanjhawala केस में दिल्ली पुलिस से मेरे सवाल – pic.twitter.com/CmZxqryDDM
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 2, 2023
उन्होंने दिल्ली पुलिस से कुछ सवाल किए हैं, ‘क्या लड़की के साथ यौन शोषण किया गया था? क्या पूरे रास्ते में कोई चेक पोस्ट या पीसीआर नहीं थी? घटनास्थल से हुई पीसीआर कॉल पर क्या त्वरित कार्रवाई की गई? क्या आरोपी युवकों पर पहले से भी मुकदमा था?’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)