छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के ख़िलाफ़ एक महिला से कथित रूप से बलात्कार करने और गर्भपात के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है. शिकायत में आरोप लगाया है कि पलाश चंदेल जांजगीर-चांपा में पिछले कुछ वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहे थे.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक और विपक्ष के नेता नारायण चंदेल के बेटे के खिलाफ एक महिला से कथित रूप से बलात्कार करने और उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर चंदेल के पुत्र पलाश चंदेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है. तहरीर के अनुसार, आरोपी पलाश पिछले कुछ वर्षों से शादी का झांसा देकर महिला का कथित तौर पर यौन शोषण कर रहा था.
नारायण चंदेल जांजगीर-चांपा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
महिला थाने की प्रभारी कविता धुर्वे ने बताया कि पलाश चंदेल के खिलाफ बुधवार को जीरो एफआईआर दर्ज की गई और आगे की कार्रवाई के लिए उसे जांजगीर चांपा जिला पुलिस को भेज दिया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शिक्षक के रूप में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि पलाश चंदेल ने शादी का वादा किया था, लेकिन उनके साथ बलात्कार किया और जब वह गर्भवती हो गईं तो उन्हें गर्भपात के लिए मजबूर किया. उन्होंने कुछ महीने पहले रायपुर में राज्य एससी/एसटी आयोग को शिकायत दर्ज कराई थी.
आयोग ने शिकायत की जांच की और गुरुवार को इसे पुलिस को सौंप दिया. रायपुर के महिला थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए मामले की फाइल जांजगीर पुलिस को भेज दी गई है.
आरोपी पलाश के खिलाफ बलात्कार और एससी/एसटी अत्याचार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई/भाषा के अनुसार, इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है.
इधर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने भाजपा नेता नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने और उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने एक बयान में कहा है, ‘नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पुत्र पर बलात्कार का आरोप लगा है. एफआईआर दर्ज हुई है और पीड़ित ने आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराया है. इसके बाद भाजपा को तत्काल नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को पद से हटा देना चाहिए और उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.’
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)