भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 टी-20 क्रिकेट विश्व कप

भारतीय महिला टीम ने पहले आईसीसी अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम ने पहली बार किसी भी स्तर पर आईसीसी के वैश्विक ख़िताब को जीता है. बीसीसीआई सचिव ने विजेता टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

/
अंडर-19 टी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के सदस्य. (फोटो साभार: ट्विटर/@@BCCIWomen)

भारतीय महिला टीम ने पहले आईसीसी अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम ने पहली बार किसी भी स्तर पर आईसीसी के वैश्विक ख़िताब को जीता है. बीसीसीआई सचिव ने विजेता टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

अंडर-19 टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम के सदस्य. (फोटो साभार: ट्विटर/@@BCCIWomen)

पोटचेफ्सट्रूम/नई दिल्ली: तेज गेंदबाज टिटास साधु के साथ स्पिनर अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने पहले आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां इंग्लैंड को 36 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया.

इस जीत के साथ ही महिला टीम ने किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वैश्विक खिताब के सूखे को खत्म किया. सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गई थी.

भारत ने इंग्लैंड की पारी को 17.1 ओवर में महज 68 रन पर समेटने के बाद 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर शनिवार को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा को शानदार तोहफा दिया.

भारत के लिए सौम्या तिवारी और जी. तृषा ने 24-24 रन की पारी खेली दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की.

टिटास भारत की सफल गेंदबाज रही. उन्होंने चार ओवर में छह रन देकर दो विकेट चटकाये. अर्चना देवी (तीन ओवर में 17 रन) और पार्श्वी चोपड़ा (चार ओवर में 13 रन) ने भी दो-दो विकेट लिये. मन्नत कश्यप (13 रन पर एक विकेट), कप्तान शेफाली वर्मा (16 रन पर एक विकेट) और सोनम यादव (तीन रन पर एक विकेट) भी विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में शामिल रहे.

लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली ने पहली ही गेंद पर हैना बेकर के खिलाफ चौका लगाने के बाद दूसरे ओवर में सोफिया स्मेल के खिलाफ छक्का जड़ा. वह हालांकि एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रही और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बेकर का शिकार बना गई. उन्होने 11 गेंद में 15 रन बनाए.

इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद टिटास ने शुरुआती ओवर में ही इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज लिबर्टी हीप को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. हीप खाता खोले बगैर टिटास को आसान कैच देकर वापस लौट गई.

नींव हॉलैंड ने दूसरे ओवर में ऑफ स्पिनर अर्चना की गेंद पर चौका जड़ा लेकिन इस गेंदबाज ने पारी के चौथे ओवर में दो विकेट झटक कर शानदार वापसी की. अर्चना ने हॉलैंड बोल्ड करने के बाद कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को चलता किया. हॉलैंड ने 10 जबकि सलामी बल्लेबाज स्क्रिवेंस ने चार रन का योगदान दिया.

इंग्लैंड ने 50 रन पूरे होने से पहले छह विकेट गंवा दिए थे.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, जीत के बाद भावुक कप्तान शेफाली वर्मा ट्रॉफी उठाने से पहले अपने आंसू नहीं रोक सकीं. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, अपनी खुशी को व्यक्त नहीं कर पा रही हूं. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे का साथ दिया और हमने वह हासिल किया जिसके लिए हम यहां आए थे. मैं सहयोगी स्टाफ का आभारी हूं जो हमारे साथ लगन से काम कर रहे हैं और हमें विश्वास दिला रहे हैं कि हम टूर्नामेंट जीत सकते हैं. सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. श्वेता, पार्शवी, सौम्या, अर्चना, ऋचा हों… लिस्ट लंबी है. उम्मीद है कि हम जल्द ही बड़ा कप जीतेंगे.’

अब शेफाली दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 आईसीसी महिला विश्व कप के लिए सीनियर टीम में फिर से शामिल होंगी.

इस जीत के बाद कोच नूशिन अल-खादीर ने कहा, ‘यह एक ऐसा क्षण है जिसका हमने काफी लंबे समय से इंतजार किया है. हमारा बहुत अच्छा भविष्य है. टीम में आत्मविश्वास था. हम यहां जीतने के लिए आए थे और लड़कियों ने परफेक्शन के साथ काम किया. वे पूरे विश्व कप में सराहनीय हैं.’

बीसीसीआई ने विजेता टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की

इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप में खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.

शाह ने खिताबी जीत के बाद ट्वीट किया, ‘भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है. मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में पांच करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. यह निश्चित रूप से शानदार वर्ष है.’

सचिव ने बुधवार को पूरी टीम को अहमदाबाद आने का न्योता भी दिया.

उन्होंने कहा, ‘मैं शेफाली वर्मा और उनकी विजयी टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हमारे साथ जुड़ने और एक फरवरी को तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय देखने के लिए आमंत्रित करता हूं. यह बड़ी उपलब्धि निश्चित रूप से एक जश्न की हकदार है.’

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)