घटना कठुआ ज़िले की है. पुलिस ने युवक को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ़्तार किया था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि मौत का कारण पुलिस हिरासत में दी गई प्रताड़ना है.
कठुआ: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पुलिस हिरासत में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्हें हिरासत में प्रताड़ित किया गया था.
अधिकारियों के मुताबिक, सोनू कुमार के पास से पुलिस ने कठुआ के गुंड इलाके में सात ग्राम हेरोइन बरामद की थी और गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को उन्हें नगरी चौकी में पुलिस हवालात में भेज दिया गया था, जहां सोमवार रात को उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल भेजा गया है.
कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शिवदीप सिंह जामवाल ने बताया, ‘मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और चौकी प्रभारी को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है.’
मृतक के भतीजे राहुल ने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में प्रताड़ना के कारण सोनू कुमार की मौत हुई है.
राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि रविवार शाम जब वे सोनू से मिले , तब वे बिल्कुल ठीक थे.
राहुल के मुताबिक, सोनू खाने की रेहड़ी लगाते थे और उनके परिवार में पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं. वह अपने परिवार में अकेले कमाने वाले शख्स थे.
उनकी पत्नी ने अपने पति के लिए इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि उनकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जानी चाहिए.