प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में एक भाषण में पूछा था कि नेहरू उपनाम का उपयोग करने में गांधी परिवार को शर्म क्यों आती है? उनके इस बयान की आलोचना करते हुए कांग्रेस ने कहा कि अगर उन्हें भारत की संस्कृति की इतनी बुनियादी समझ भी नहीं है तो इस देश को भगवान ही बचा सकता है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने गांधी परिवार द्वारा नेहरू नाम का उपयोग नहीं करने पर की गई टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति की बुनियादी समझ नहीं है. पार्टी ने सवाल उठाया है कि भारत में कौन अपने नाना के उपनाम का उपयोग अपने नाम के साथ करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में एक भाषण में पूछा था कि नेहरू उपनाम का उपयोग करने में गांधी परिवार को शर्म क्यों आती है? इसके एक दिन बाद शुक्रवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, केवल भगवान ही इस देश को बचा सकता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुरजेवाला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.
उन्होंने कहा, ‘ऐसे जिम्मेदार पद पर बैठा कोई व्यक्ति, जो भारत की संस्कृति को न जानता है, न समझता है, वही ऐसी बात बोलेगा. आप देश के किसी भी व्यक्ति से पूछ सकते हैं कि नाना का उपनाम कौन लगाता है?’
सुरजेवाला ने कहा, ‘अगर उन्हें भारत की संस्कृति की इतनी बुनियादी समझ भी नहीं है तो इस देश को भगवान ही बचा सकता है.’
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार (9 फरवरी) को राज्यसभा में अपने भाषण में कांग्रेस पर निशाना साधा था, जिसने राष्ट्र निर्माण में जवाहरलाल नेहरू के प्रयासों की अनदेखी के लिए सरकार की आलोचना की थी.
प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘अगर नेहरू जी का नाम हमारे द्वारा छोड़ दिया जाता है, तो हम अपनी गलती सुधार लेंगे, क्योंकि वह देश के पहले प्रधानमंत्री थे, लेकिन मेरी समझ में नहीं आता कि नेहरू सरनेम रखने से उनके (गांधी परिवार) गोत्र में कोई क्यों डरता है? क्या नेहरू उपनाम रखने में कोई शर्म है? शर्म किस बात की जब (गांधी) परिवार इतनी बड़ी शख्सियत को स्वीकार करने को तैयार नहीं है तो आप हमसे सवाल क्यों करते हैं?
प्रधानमंत्री ने गैर-कांग्रेसी दलों के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों को गिराने के लिए संविधान के अनुच्छेद 356 का बार-बार उपयोग करने के लिए नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी आलोचना की थी.