घटना नारायणपुर ज़िले की है, जहां अज्ञात हमलावरों ने भाजपा की नारायणपुर ज़िला इकाई के उपाध्यक्ष सागर साहू पर तब गोलियां चलाईं, जब वे छोटेडोंगर गांव में उनके घर पर थे. इससे पहले पांच फरवरी को बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा की अवापल्ली मंडल इकाई के अध्यक्ष की हत्या कर दी थी.
नारायणपुर/जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार शाम संदिग्ध नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात करीब आठ बजे हुई जब भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष सागर साहू छोटेडोंगर गांव में अपने घर पर थे.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, साहू की पत्नी के सामने बाइक से दो अज्ञात व्यक्ति साहू के घर में घुसे और उन्हें सिर और गर्दन में गोली मार दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल साहू को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नारायणपुर जिला अस्पताल भेजा जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान साहू की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जिला अस्पताल में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया. प्रथमदृष्टया यह माओवादियों के एक छोटे दल द्वारा किया गया हमला प्रतीत होता है. आगे की जांच और तलाशी अभियान जारी है.’
अधिकारी ने कहा कि मौका-ए- वारदात से बरामद दो शेल एके -47 से के शेल की तरह दिखते हैं, लेकिन केवल फॉरेंसिक विश्लेषण ही इस बात की पुष्टि करेगा. अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ माओवादी कैडर एके-47 का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं.
इससे पहले पिछले रविवार (5 फरवरी) को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा की अवापल्ली मंडल इकाई के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम (40) की हत्या कर दी थी.
पुलिस के अनुसार, काकेम और उनकी पत्नी अपने भतीजे से मिलने अपने गांव पैकराम गए थे, तभी तीन लोगों ने धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हमलावरों ने उन्हें और अन्य लोगों को भाजपा की गतिविधियों में भाग न लेने की चेतावनी देता हुआ एक पत्र भी वहां छोड़ा था.
नारायणपुर से भाजपा के पूर्व विधायक केदार कश्यप ने कहा, ‘सागर साहू को दो महीने पहले जान से मारने की धमकी मिली थी और उन्होंने पूर्व एसपी सदानंद कुमार से संपर्क किया था, लेकिन तब कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई थी.’
नारायणपुर के वर्तमान एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा कि उन्हें पिछले एक साल में साहू ओर से कोई शिकायत नहीं मिली.
भाजपा नेताओं ने बघेल सरकार पर निशाना साधा, नड्डा बोले- कांग्रेस शासन में नक्सली गतिविधियां बढ़ीं
नारायणपुर में साहू के अंतिम संस्कार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण साव सहित पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए.
भाजपा को टारगेट बनाकर हमारे नेताओं की हत्या की जा रही है,
अपराधियों के आगे कांग्रेस की नकारा सरकार ने घुटने टेक दिए हैं।दाऊ @bhupeshbaghel याद रखें कि हर एक हत्या का हिसाब होगा, अब कांग्रेस का "अन्याय" नहीं बल्कि वास्तविक "न्याय" किया जायेगा। #और_कितना_बलिदान pic.twitter.com/LYSF7Aphiz
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 11, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि भाजपा को निशाना बनाया जा रहा है और उसके नेताओं की हत्या की जा रही है. ‘अक्षम कांग्रेस सरकार ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. दाऊ (अमीर) भूपेश बघेल याद रखें कि एक-एक हत्या का हिसाब होगा… अब असली ‘न्याय’ होगा, कांग्रेस का ‘अन्याय’ नहीं.’
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा, ‘बस्तर में माओवादी खून से होली खेल रहे हैं. वे निशाना बनाकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं. किसके इशारे पर ये हत्याएं हो रही हैं? जगदलपुर में एक और भाजपा नेता की हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह हिट एंड रन का मामला है. हम हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं और भाजपा के आदिवासी नेताओं की हत्या के लिए न्याय किया जाएगा.’
एक स्थानीय भाजपा नेता ने कहा कि साहू ने कभी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन वह 25 साल तक भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे. वह भाजपा के किसान मोर्चा के प्रमुख थे और नारायणपुर में एक लौह अयस्क खनन स्थल को बढ़ावा देने में भी सक्रिय थे. इसके लिए उन्हें धमकियां मिली थीं और पुलिस को सूचना दी थी.
नाम न छापने की शर्त पर भाजपा नेता ने कहा, ‘दो साल पहले माओवादियों ने साहू को धमकी देते हुए जंगल में एक पर्चा छोड़ा था.’
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ में पार्टी नेताओं की हाल में हुई हत्याओं की निंदा करते हुए शनिवार को दावा किया कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से राज्य में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं.
नड्डा राज्य के नारायणपुर जिले में भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान सागर साहू की कथित तौर पर नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने के एक दिन बाद यहां आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘क्या यह (सही) तथ्य नहीं है कि भूपेश बघेल सरकार के सत्ता में आने के बाद नक्सलियों के हमले बढ़ गए हैं? जब रमन सिंह (भाजपा) की सरकार थी तब राज्य में शांति थी और कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं थी.’
उल्लेखनीय है कि बघेल ने मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की कमान दिसंबर 2018 में संभाली थी और इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनाव प्रस्तावित हैं.
नड्डा ने कहा, ‘मैं प्राण गंवाने वाले भाजपा के वीर सैनिकों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि इस लड़ाई में आपके बेटे अकेले नहीं हैं, पार्टी के 18 करोड़ सदस्य आपके साथ हैं.’
उन्होंने कांग्रेस को ‘असफलता’ का पर्याय बताया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस की नीतियां, रोकने, बाधित करने और काम से ध्यान भटकाने की है. इसके उलट हम विकास के लिए बने हैं. वे (कांग्रेस) विकास कार्यों को बाधित करते हैं और उनका लक्ष्य विभाजित करो और शासन करो है.’
नड्डा ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक छत्तीसगढ़ ‘बलात्कार के मामले में सातवें स्थान पर है, डकैती में पांचवे और आत्महत्या में दूसरे स्थान पर है.’ उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के मामले में राज्य का ‘दूसरा स्थान’ है और हत्याओं के मामले में यह तीसरे स्थान पर है.
उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि पार्टी के पास नक्सलियों से लड़ने की ताकत है.
(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)